कानपुर :महानगर में सिपाही ने शादी से इनकार कर दिया. गोदभराई के बाद मना करने पर वधू पक्ष के लोगों ने दहेज में कार मांगने का आरोप लगाया है. इसके बाद लड़की पक्ष ने सिपाही और उसके परिवारिजनों के खिलाफ हनुमंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
कानपुर साउथ के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले लड़की के परिवार ने अपनी बेटी की शादी मंधना के रहने वाले सुधीर से तय की थी. सुधीर प्रयागराज के एक थाने में सिपाही के पद पर तैनात है. लड़की पक्ष के अनुसार, 28 सितंबर 2022 को गोदभराई हुई थी. गोदभराई होने के बाद 18 फरवरी 2024 को तिलक और उसके सात दिन बाद शादी होनी थी. लड़की पक्ष ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन, कार की अचानक मांग होने पर रिश्ता टूट गया. लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के वाले शादी की तारीख को लगातार आगे बढ़ा रहे थे. बार-बार पूछने पर दहेज में कार देने की शर्त रख दी. जब हम लोगों ने कार देने में असमर्थता जताई तो सुधीर और उसके परिवार ने शादी तोड़ दी.