ETV Bharat / state

आगरा में कारोबारी को कार में बनाया बंधक; चाकू की नोंक पर 50 लाख की डिमांड, रिपोर्ट - AGRA NEWS

पुलिस ने जांच के बाद सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 12:49 PM IST

आगरा : जिले में एक महिला पर अपने पति और बहन के साथ मिलकर रिश्तेदार कारोबारी को बंधक बनाने का आरोप लगा है. आरोप है कि महिला ने मदद के बहाने से कारोबारी को बुलाया और चाकू की नोक पर बंधक बनाकर रात भर कार में घुमाते रहे. इस दौरान आरोपियों ने चेन और मोबाइल भी छीन लिया.

आरोप है कि वीडियो बनाकर 50 लाख रुपये की मांग की. कारोबारी ने मदद के लिए एक पेट्रोल पंप पर कार का हॉर्न बजा दिया. इस पर मदद के लिए आए पंप के कर्मचारियों से भी आरोपियों ने मारपीट की. इसके बाद आरोपी कार छोड़ कर भाग गए. इस पर कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की. एसीपी लोहामंडी ने बताया कि जूता कारोबारी की शिकायत पर जांच के बाद मंगलवार को सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि एमजी रोड स्थित पुराना आरटीओ कंपाउंड के पास राजेश दयाल (55) जूता कारोबारी हैं. जूता कारोबारी राजेश दयाल ने शिकायत की है कि कागारौल निवासी सरिता (30) दूर की रिश्तेदार है. सरिता हाल में अर्जुन नगर में रहती हैं. कारोबारी के मुताबिक, महिला अक्सर पति के शराब पीकर मारपीट करने की बात बताती थी. उसने मदद के नाम पर मुझसे करीब एक लाख रुपये उधार लिए हैं.



एसीपी लोहामंडी ने बताया कि जूता कारोबारी राजेश दयाल का आरोप है कि 20 नवंबर 2024 की रात साढ़े नौ बजे आरोपी महिला ने मदद के बहाने से अर्जुन नगर बुलाया. मैं वहां पर पहुंचा तो महिला के पति नरेंद्र ने हमला कर दिया. मारपीट की और कार में जबरन बैठ गया. उनका आरोप है कि आरोपी ने मेरी गर्दन पर चाकू लगा दिया. इसके बाद महिला और उसकी बहन भी कार की पिछली सीट पर बैठ गए. आरोपियों ने मुझे गालियां दीं और कार चलाते रहने को कहा. आरोप है कि सभी ने मेरा मोबाइल, गले में पहनी सोने की चेन व हीरे का लाकेट छीन लिया. आरोपी मुझे रात भर कार को घुमाते रहे.

एसीपी लोहामंडी ने बताया कि कारोबारी का आरोप कि महिला और उसकी बहन ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद आरोपियों ने 50 लाख रुपये की मांग की. जब मैंने रकम का इंतजाम करने के लिए समय मांगा तो आरोपितों ने कार देने को कहा. तभी मौका पाकर मैंने प्रतापपुरा पर परिचित के पेट्रोल पंप पर कार रोकी और हार्न बजा दिया. जिससे पंप के कर्मचारी बचाने आए तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की. इसके बाद कार की चाभी ले ली और पीछे आटो में चल रहे दो अज्ञात साथियों के साथ फरार हो गए.


एसीपी लोहामंडी के मुताबिक, कारोबारी ने बताया कि मैंने बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत नहीं की. इस पर अगले दिन आरोपी महिला अपने पति व अन्य लोगों के साथ पीड़ित के बड़े भाई नरेंद्र दयाल के घर पहुंच गए. आरोपियों ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और 50 लाख रुपये दिलाने की बात कही. आरोप है कि उसके बाद से आरोपित लगातार उन्हें और परिवार के लोगों को धमका रहे हैं.

जांच के बाद मुकदमा : एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़ित कारोबारी राजेश दयाल ने शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने पेट्रोल पंप पर मारपीट की सीसीटीवी फुटेज, कॉल और वॉइस रिकार्डिंग भी दी. जिस पर पुलिस ने जांच की. पुलिस जांच में आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन कार के जीपीएस के साथ की मिली है. जांच के बाद कारोबारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अब आरोपितों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर की महिला की किडनी निकालने का आरोप, मेरठ के 6 डॉक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज - FIR AGAINST 6 DOCTORS IN MEERUT

आगरा : जिले में एक महिला पर अपने पति और बहन के साथ मिलकर रिश्तेदार कारोबारी को बंधक बनाने का आरोप लगा है. आरोप है कि महिला ने मदद के बहाने से कारोबारी को बुलाया और चाकू की नोक पर बंधक बनाकर रात भर कार में घुमाते रहे. इस दौरान आरोपियों ने चेन और मोबाइल भी छीन लिया.

आरोप है कि वीडियो बनाकर 50 लाख रुपये की मांग की. कारोबारी ने मदद के लिए एक पेट्रोल पंप पर कार का हॉर्न बजा दिया. इस पर मदद के लिए आए पंप के कर्मचारियों से भी आरोपियों ने मारपीट की. इसके बाद आरोपी कार छोड़ कर भाग गए. इस पर कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की. एसीपी लोहामंडी ने बताया कि जूता कारोबारी की शिकायत पर जांच के बाद मंगलवार को सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि एमजी रोड स्थित पुराना आरटीओ कंपाउंड के पास राजेश दयाल (55) जूता कारोबारी हैं. जूता कारोबारी राजेश दयाल ने शिकायत की है कि कागारौल निवासी सरिता (30) दूर की रिश्तेदार है. सरिता हाल में अर्जुन नगर में रहती हैं. कारोबारी के मुताबिक, महिला अक्सर पति के शराब पीकर मारपीट करने की बात बताती थी. उसने मदद के नाम पर मुझसे करीब एक लाख रुपये उधार लिए हैं.



एसीपी लोहामंडी ने बताया कि जूता कारोबारी राजेश दयाल का आरोप है कि 20 नवंबर 2024 की रात साढ़े नौ बजे आरोपी महिला ने मदद के बहाने से अर्जुन नगर बुलाया. मैं वहां पर पहुंचा तो महिला के पति नरेंद्र ने हमला कर दिया. मारपीट की और कार में जबरन बैठ गया. उनका आरोप है कि आरोपी ने मेरी गर्दन पर चाकू लगा दिया. इसके बाद महिला और उसकी बहन भी कार की पिछली सीट पर बैठ गए. आरोपियों ने मुझे गालियां दीं और कार चलाते रहने को कहा. आरोप है कि सभी ने मेरा मोबाइल, गले में पहनी सोने की चेन व हीरे का लाकेट छीन लिया. आरोपी मुझे रात भर कार को घुमाते रहे.

एसीपी लोहामंडी ने बताया कि कारोबारी का आरोप कि महिला और उसकी बहन ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद आरोपियों ने 50 लाख रुपये की मांग की. जब मैंने रकम का इंतजाम करने के लिए समय मांगा तो आरोपितों ने कार देने को कहा. तभी मौका पाकर मैंने प्रतापपुरा पर परिचित के पेट्रोल पंप पर कार रोकी और हार्न बजा दिया. जिससे पंप के कर्मचारी बचाने आए तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की. इसके बाद कार की चाभी ले ली और पीछे आटो में चल रहे दो अज्ञात साथियों के साथ फरार हो गए.


एसीपी लोहामंडी के मुताबिक, कारोबारी ने बताया कि मैंने बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत नहीं की. इस पर अगले दिन आरोपी महिला अपने पति व अन्य लोगों के साथ पीड़ित के बड़े भाई नरेंद्र दयाल के घर पहुंच गए. आरोपियों ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और 50 लाख रुपये दिलाने की बात कही. आरोप है कि उसके बाद से आरोपित लगातार उन्हें और परिवार के लोगों को धमका रहे हैं.

जांच के बाद मुकदमा : एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़ित कारोबारी राजेश दयाल ने शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने पेट्रोल पंप पर मारपीट की सीसीटीवी फुटेज, कॉल और वॉइस रिकार्डिंग भी दी. जिस पर पुलिस ने जांच की. पुलिस जांच में आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन कार के जीपीएस के साथ की मिली है. जांच के बाद कारोबारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अब आरोपितों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर की महिला की किडनी निकालने का आरोप, मेरठ के 6 डॉक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज - FIR AGAINST 6 DOCTORS IN MEERUT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.