ETV Bharat / state

यूपी के एयरपोर्ट मैन पर CM योगी मेहरबान, इस IAS को 7वीं बार मिल सकता एक्सटेंशन - UP GOVERNMENT NEWS

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद प्रशासनिक अफ़सर के रूप में जाने जाते हैं. यूपी सरकार जारी कर सकती है आदेश.

up yogi government ias transfer news.
योगी सरकार जल्द ले सकती है फैसला. (photo credit: ians archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 12:48 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 8:35 AM IST

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के CEO IAS डॉक्टर अरुण वीर सिंह का कार्यकाल एक बार फ़िर सरकार बढ़ाने जा रही है. 2006 बैच के सेवानिवृत्त IAS डॉ अरुण वीर सिंह को UP के एयरपोर्ट मैन के रूप में भी जाना जाता है. डॉक्टर अरुण वीर सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद प्रशासनिक अफ़सर के रुप में जाना जाता है. उनको यूपी में एयरपोर्ट के निर्माण को देखते हुए यूपी का एयरपोर्ट मैन भी कहा जाता है.

बड़े प्रोजेक्ट संभाल रहे हैंः योगी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नोएडा इंटरनेशनल जेवर हवाई अड्डे और ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी की जिम्मेदारी भी अरुण वीर सिंह के कंधों पर है. योगी सरकार ने अरुण वीर सिंह को 6वी बार फिर 6 महीने का (31 दिसम्बर 2024) तक सेवा विस्तार दिया था. बीते 31 दिसंबर 2024 को उनका कार्यकाल खत्म हो गया है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही उनके सेवा विस्तार की फ़ाइल को कलेक्टर ट्रांसफर लिस्ट के साथ मंजूरी प्रदान की जाएगी.

कई डीएम के होने वाले हैं फेरबदलः कार्मिक और नियुक्ति विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि बहुत जल्द ही जिलाधिकारी की एक सूची जारी की जाएगी. इसमें कई ट्रांसफर होंगे. इस सूची में कई जिलों के जिलाधिकारी शामिल हो सकते हैं. जब जिलाधिकारी की सूची शामिल होगी उसी के साथ अरुणवीर सिंह के सेवा विस्तार को लेकर भी हरी झंडी दे दी जाएगी.

कब-कब मिली पोस्टिंगः आईएएस अफसर अरुणवीर सिंह पीसीएस अफसर से आईएएस हुए थे. आईएएस अधिकारी होने के बाद उनको पहली पोस्टिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर द हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम एक्सपोर्ट्स कॉर्पोरेशन नोएडा में मिली थी. इसके बाद भी कुछ समय तक वेटिंग में रहे और तीसरी पोस्टिंग एडिशनल कमिश्नर कमर्शियल टैक्स गौतमबुद्ध नगर के रूप में मिली. गाजियाबाद में उन्हें चौथी पोस्टिंग एडिशनल कमिश्नर एनसीआर बोर्ड की मिली. इसके बाद अरुणवीर सिंह एडिशनल सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी बने. अगली पेस्टिंग भी सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की रही. इसके बाद उन्हें अगली पोस्टिंग एडिशनल सीईओ नोएडा के तौर पर मिली. इसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा अथॉरिटी दोनों की जिम्मेदारी बतौर सीईओ दे दी गई. सेवानिवृत्ति से पहले एडिशनल सीईओ नोएडा सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे, आईडीसी और नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम दिया गया. इसके बाद भी रिटायर हो गए. रिटायरमेंट के बाद उन्हें छह बार छह-छह महीने का एक्सटेंशन मिल चुका है. इसी पोस्टिंग पर अब 7वीं बार एक्सटेंशन मिलने जा रहा है.



पहले भी कई अफसरों को मिला है सेवा विस्तारः इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को भी कई बार एक्सटेंशन दिया था. यह पिछले साल रिटायर हुए थे जिसके बाद मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. इस वर्ष मनोज कुमार सिंह भी सेवानिवृत हो जाएंगे. ऐसे में देखने वाली बात होगी क्या उनको भी सरकार से एक्सटेंशन मिलेगा या वह रिटायर हो जाएंगे.

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के CEO IAS डॉक्टर अरुण वीर सिंह का कार्यकाल एक बार फ़िर सरकार बढ़ाने जा रही है. 2006 बैच के सेवानिवृत्त IAS डॉ अरुण वीर सिंह को UP के एयरपोर्ट मैन के रूप में भी जाना जाता है. डॉक्टर अरुण वीर सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद प्रशासनिक अफ़सर के रुप में जाना जाता है. उनको यूपी में एयरपोर्ट के निर्माण को देखते हुए यूपी का एयरपोर्ट मैन भी कहा जाता है.

बड़े प्रोजेक्ट संभाल रहे हैंः योगी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नोएडा इंटरनेशनल जेवर हवाई अड्डे और ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी की जिम्मेदारी भी अरुण वीर सिंह के कंधों पर है. योगी सरकार ने अरुण वीर सिंह को 6वी बार फिर 6 महीने का (31 दिसम्बर 2024) तक सेवा विस्तार दिया था. बीते 31 दिसंबर 2024 को उनका कार्यकाल खत्म हो गया है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही उनके सेवा विस्तार की फ़ाइल को कलेक्टर ट्रांसफर लिस्ट के साथ मंजूरी प्रदान की जाएगी.

कई डीएम के होने वाले हैं फेरबदलः कार्मिक और नियुक्ति विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि बहुत जल्द ही जिलाधिकारी की एक सूची जारी की जाएगी. इसमें कई ट्रांसफर होंगे. इस सूची में कई जिलों के जिलाधिकारी शामिल हो सकते हैं. जब जिलाधिकारी की सूची शामिल होगी उसी के साथ अरुणवीर सिंह के सेवा विस्तार को लेकर भी हरी झंडी दे दी जाएगी.

कब-कब मिली पोस्टिंगः आईएएस अफसर अरुणवीर सिंह पीसीएस अफसर से आईएएस हुए थे. आईएएस अधिकारी होने के बाद उनको पहली पोस्टिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर द हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम एक्सपोर्ट्स कॉर्पोरेशन नोएडा में मिली थी. इसके बाद भी कुछ समय तक वेटिंग में रहे और तीसरी पोस्टिंग एडिशनल कमिश्नर कमर्शियल टैक्स गौतमबुद्ध नगर के रूप में मिली. गाजियाबाद में उन्हें चौथी पोस्टिंग एडिशनल कमिश्नर एनसीआर बोर्ड की मिली. इसके बाद अरुणवीर सिंह एडिशनल सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी बने. अगली पेस्टिंग भी सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की रही. इसके बाद उन्हें अगली पोस्टिंग एडिशनल सीईओ नोएडा के तौर पर मिली. इसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा अथॉरिटी दोनों की जिम्मेदारी बतौर सीईओ दे दी गई. सेवानिवृत्ति से पहले एडिशनल सीईओ नोएडा सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे, आईडीसी और नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम दिया गया. इसके बाद भी रिटायर हो गए. रिटायरमेंट के बाद उन्हें छह बार छह-छह महीने का एक्सटेंशन मिल चुका है. इसी पोस्टिंग पर अब 7वीं बार एक्सटेंशन मिलने जा रहा है.



पहले भी कई अफसरों को मिला है सेवा विस्तारः इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को भी कई बार एक्सटेंशन दिया था. यह पिछले साल रिटायर हुए थे जिसके बाद मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. इस वर्ष मनोज कुमार सिंह भी सेवानिवृत हो जाएंगे. ऐसे में देखने वाली बात होगी क्या उनको भी सरकार से एक्सटेंशन मिलेगा या वह रिटायर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः पहले नर्सरी से कक्षा 2 तक की छुट्टी फिर 8वीं तक अवकाश, इस जिले में एक दिन में जारी हुए दो आदेश

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट का भरतकूप: राम के अयोध्या लौटने से मना करने पर भरत ने इस कुएं में किया था ये काम, जानिए मान्यता

Last Updated : Jan 16, 2025, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.