कानपुर: सोचकर देखिए, किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से अगर एक साथ चार महिलाओं की मौत हो जाए तो वह दृश्य कितना वीभत्स रहा होगा. कानपुर में मंगलवार देर रात महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर मोड़ के पास जो हादसा हुआ, उसने सभी को डरा दिया.
हादसे की पड़ताल में महाराजपुर पुलिस के सामने जो जानकारी हुई है, उसमें पता लगा है कि जिस ईको कार से एक्सीडेंट हुआ, उसके अभी तक 20 चालान कट चुके हैं. कार दो साल पुरानी है और कार पर चालान की 20 हजार रुपये राशि देय है.
इस पूरे मामले पर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार है. बोले, नियमानुसार कार चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस को यह भी पता लगा है कि कार मो.अहमद के नाम पर पंजीकृत है.