प्रयागराज/महाकुंभनगर : प्रयागराज त्रिवेदी संगम तट पर मंगलवार को होने वाले अमृत स्नान के लिए संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, पौष सूर्य देव का माह कहलाता है. इस मास में सूर्य देव की आराधना से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान और सूर्य देव को अर्घ्य देने की परंपरा है.
महाकुंभ मेला का आगाज सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ हो गया. महाकुंभ में सोमवार को करीब 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. इसके बाद मंगलवार को मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु आतुर हैं. देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान श्रद्धालुओं ने सनातक परंपरा की कहानी सुनाई और आस्था के कुंभ के स्नान की इच्छा जताई. श्रद्धालुओं का कहना है कि कुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाने से मोक्ष के साथ सारी थकान दूर होती है. सुबह-सुबह मकर संक्रांति के दौरान अमृत स्नान सौभाग्यशाली क्षण है.
मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन किया गया दान अक्षय फलदायी होता है. इस दिन शनि देव के लिए प्रकाश का दान करना भी बहुत शुभ होता है. पंजाब, यूपी, बिहार और तमिलनाडु में यह समय नई फसल काटने का होता है. इसलिए किसान इस दिन को आभार दिवस के रूप में भी मनाते हैं.
शाकाहार अपनाने के लिए निकाली जागरूकता रैली
बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने 200-200 लोगों की टोली बना कर शाकाहारी बनने और नशा छोड़ने के लिए जागरूकता रैली निकाली. साथ ही मांसाहार और नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी.