कानपुर:शहर के उर्सला अस्पताल के डॉक्टर समेत तीन लोगों पर कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है, कि उर्सला अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान डॉ.पीके मिश्रा ने एक महिला के पेट में तौलिया छोड़ दी. इस वजह से महिला की मौत हो गई. पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब 1 साल बाद कोर्ट के आदेश पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया है.
एक साल बाद मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच:कानपुर साउथ के यशोदा नगर निवासी मजदूर रऊफ खान ने बताया, कि बीते साल 8 जून 2023 को उनकी 36 वर्षीय पत्नी बुशरा को पथरी के ऑपरेशन के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोप है, कि इस दौरान डॉक्टर पीके मिश्रा ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ ऑपरेशन किया था. अस्पताल से 16 जून को डिस्चार्ज होने के बाद जब उनकी पत्नी के पेट में लगातार दर्द होने लगा, तो उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया. आरोप है, कि वह उन्हें जल्द ठीक होने की बात कह कर काफी समय तक टहलाते रहे. जिसके बाद उन्होंने पत्नी को रावतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में जाकर दिखाया.
इसे भी पढ़े-गॉलब्लैडर की पथरी की जगह डॉक्टर ने निकाल दिया यूट्रस, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR