कानपुर: ऐसे लोग, जो शहर में जमीन, दुकान और मकान खरीदना चाह रहे थे। उन्हें अब पिछले सालों के मुकाबले और अधिक अपनी जेब ढीली करनी होगी। दरअसल, कानपुर में जमीन, दुकान और मकान के लिए सर्किल रेट बदल गए और इनमें सात से 20 प्रतिशत तक इजाफा कर दिया गया है. नए सर्किल रेट सोमवार से लागू कर दिए गए हैं. डीएम राकेश सिंह की ओर से रविवार रात सर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर साइन कर दिया गया.
सर्किल रेट में कितना इजाफा: व्यावसायिक जमीन के सर्किल रेट 15 से 20 फीसदी, आवासीय के 10 से 15 और कृषि योग्य जमीन के सात से 10 प्रतिशत तक रेट बढ़ाए गए हैं. शहर के सिविल लाइंस जैसे पॉश क्षेत्र में आवासीय जमीन के लिए अब 75 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से भुगतान करना होगा जबकि केनाल कालोनी, कोयला नगर और गांधीग्राम जैसे क्षेत्रों में 48 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दरें तय की गई हैं. कानपुर में अब सिविल लाइंस, स्वरुप नगर और साकेत नगर में जमीनें सबसे महंगी हो गई हैं. अभी भी व्यावसायिक जमीन के सर्किल रेट सबसे ज्यादा है.
नौ सालों से नहीं बढ़ाए गए थे रेट: जिला प्रशासन के आला अफसरों ने बताया कि कानपुर में पिछले नौ सालों से सर्किल रेट नहीं बढ़े थे. प्रशासनिक अफसरों ने कई प्रस्ताव बनाए, मगर सभी ठंडे बस्ते में पड़े रहे. इस साल जुलाई में सर्किल रेट 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार कर आमजन से आपत्तियां मांगी गई थीं, जिनका तय समय में निस्तारण किया गया और फिर सर्किल रेट निर्धारित कर दिए गए. डीएम राकेश सिंह ने कहा, कि जिला प्रशासन के अफसरों ने तय किया था कि सर्किल रेट इस तरह बढ़ाए जाएं, जिससे जनता पर बोझ बहुत अधिक न पड़े और सरकार को पूरा राजस्व भी मिल सके.
स्टांप खरीद चुके लोगों को मिलेगी ये राहत: जिला प्रशासन के आला अफसरों ने बताया कि जिन लोगों ने 31 अगस्त तक स्टांप खरीद लिए हैं, या पुरानी दरों पर भुगतान कर चुके हैं उन सभी लोगों के लिए जनवरी 2025 तक पुरानी दरों पर ही दुकान, मकान, फ्लैट व जमीन की रजिस्ट्री कराने का मौका रहेगा. ऐसे लोगों को नए सर्किल रेट पर भुगतान नहीं करना होगा.