गकेबरहा (दक्षिण अफ्रीका): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में दूसरा टी20 मैच खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवरों में भारत के जबड़े से जीत छिनते हुए 3 विकेट से मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही अफ्रीका ने 4 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. अफ्रीका की इस जीत के हीरो ट्रिस्टन स्टब्स रहे, जिन्होंने मुश्किल समय में नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 124 रन का स्कोर बनाया. 125 रन के स्कोर का पीछा करते हुए अफ्रीका ने 22 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद भारत के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक समय पर अफ्रीका का स्कोर (66/6) कर दिया. लेकिन, ट्रिस्टन स्टब्स ने एक छोर संभाले रखे और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की.
Tristan Stubbs and Gerald Coetzee hold their nerves as South Africa draw level in the series 🌟#SAvIND: https://t.co/35s21x5Ksa pic.twitter.com/kaVNypTYSA
— ICC (@ICC) November 10, 2024
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की. टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और संजू, मार्को जानसेन के पहले ओवर में शून्य पर क्लीन बोल्ड हो गए. जानसेन का पहला ओवर विकेट मेडन रहा. इसके बाद अभिषेक शर्मा 4 रन के निजी स्कोर पर गेराल्ड कोएत्जी का शिकार बने. सूर्या भी 4 रन बनाकर एंडिले सिमलेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
A thriller in Gqeberha as South Africa win the 2nd T20I by 3 wickets to level the series 1-1#TeamIndia will aim to bounce back in the next match
— BCCI (@BCCI) November 10, 2024
Scorecard - https://t.co/ojROEpNVp6#SAvIND pic.twitter.com/Cjw0ik0m4q
भारतीय टीम ने 3.6 ओवर में 15 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद तिलक वर्मा ने 20 और अक्षर पटेल ने 27 रन बनाकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. रिंकू सिंह सिर्फ 9 रन बनाए पाए और नकाबायोमजी पीटर की गेंद पर गेराल्ड कोएत्जी के हाथों कैच आउट हुए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी खेली. अर्शदीप सिंह ने भी नाबाद 7 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, एडेन मार्करम और नकाबायोमजी पीटर ने 1-1 विकेट लिया.
𝙄𝙩'𝙨 𝙧𝙖𝙞𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙬𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩𝙨 𝙞𝙣 𝙂𝙦𝙚𝙗𝙚𝙧𝙝𝙖!
— BCCI (@BCCI) November 10, 2024
Varun Chakaravarthy is making merry & how! ☺️
His maiden five-wicket haul in international cricket 👏 👏
South Africa 6 down for 66!
Live ▶️ https://t.co/ojROEpNnzy #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/reZgq8S5zu
वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए रयान रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की, ये दोनों पहले विकेट के लिए सिर्फ 22 रन जोड़ पाए. अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर रिकेल्टन को 13 रन के निजी स्कोर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान एडेन मार्करम भी छठवें ओवर की तीसरी गेंद पर 3 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का पहला शिकार बने. वरुण यहीं नहीं रुके उन्होंने भारत को रीजा हेंड्रिक्स 24 को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई.
4⃣ Overs
— BCCI (@BCCI) November 10, 2024
1⃣7⃣ Runs
5⃣ Wickets
Varun Chakaravarthy was an absolute rage today! 👌👌
Live ▶️ https://t.co/ojROEpNnzy #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/QJ6H5uZWYg
अफ्रीका के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाज करने आए मार्को जानसेन को 7 रन के निजी स्कोर पर वरुण ने बोल्ड कर अपना तीसरा शिकार बनाया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपना चौथा विकेट हासिल किया और खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 13वें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन के निजी स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर डेविड मिलर को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर वरुण चक्रवर्ती ने अपना पांचवा विकेट हसिल किया. इसके बाद रवि बिश्नोई ने एंडिले सिमेलाने को 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर अफ्रीका का स्कोर एक समय पर (86/7) कर दिया.
Innings Break! #TeamIndia post 124/6 on the board in the second T20I!
— BCCI (@BCCI) November 10, 2024
Over to our bowlers! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/ojROEpNnzy #SAvIND pic.twitter.com/BVH8RycFzN
वरुण ने किया करियर बेस्ट प्रदर्शन
इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए 4 ओवर में 4.25 की इकोनमी के साथ 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. ये उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा बॉलिंग प्रदर्शन है. उनके अलावा अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट हासिल किया.