कुशीनगर: कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित छितौनी कस्बे में शनिवार रात पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी की लोहे की रॉड से हत्या की गई थी. पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाही सत्यवान यादव को सस्पेंड कर दिया.
पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी का शव रविवार की शाम उनके गांव लाया गया. वहां परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने एसएचओ हनुमानगंज अजय पटेल को हटाने के साथ तैनात सिपाही और हत्यारे पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर पहुचे एडिशनल एसपी, एसडीएम और विधायक से परिजनों में एसएचओ पर मामले की तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी का अंतिम संस्कार किया.
हनुमानगंज थानाक्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी हत्यी कर दी गयी थी. रात में एक सरफिरे को टोकने पर लोहे के छड़ से सिर पर वार कर हत्या की थी. जांच में पता लगा कि छितौनी कस्बा चौराहे पर पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी (58 वर्ष) पुत्र स्व. लालजी तिवारी निवासी करदह तिवारी टोला थाना खड्डा शनिवार की रात ड्यूटी पर तैनात थे. उनके साथ एक कांस्टेबल सत्यवान यादव और पीआरडी के दूसरे जवान आनंद तिवारी को तैनात किया गया था.
वारदात के समय दोनों पीआरडी के जवान मौके पर थे, लेकिन सिपाही सत्यवान यादव मौके पर मौजूद नहीं था. इस मामले में एसपी कुशीनगर संतोष मिश्रा ने लापरवाह सिपाही सत्यवान यादव को सस्पेंड कर दिया. एसपी संतोष मिश्रा ने कहा सिपाही की लापरवाही के मामले की विभागीय जांच होगी. इस मामले में आरोपी विपिन वर्मा को हिरासत में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.