कानपुर:भाजपा के दिग्गज संगठन में अनुशासन को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. कानपुर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन को ताक पर रखते हुए नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता के सामने ऐसा विरोध जताया, कि इसकी चर्चा कुछ पलों में ही भाजपा प्रदेश कार्यालय तक हो गई.
शुक्रवार को भाजपा कानपुर में कुछ मंडल अध्यक्षों की घोषणा करीब दो दिनों पहले की गई थी. इसमें कुछ कार्यकर्ता जारी सूची से नाखुश थे. ऐसे में रविवार को जब पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन चल रहा था, तो इस समय कुछ कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता को पहले माला पहनाई उसके बाद एक बुके भेंट किया. इसमें बीच में एक जूता रखा हुआ था.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जूते वाला बुके दिया (Video Credit- ETV Bharat) संगम लाल गुप्ता जूता नहीं देख पाए और उन्होंने बुके ले लिया. हालांकि जैसे उन्होंने जूता देखा उसके बाद कार्यकर्ताओं को बुके वापस लौटा दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही जमकर नारेबाजी की. चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखते हुए उनसे कहा जब वह चार बार पहले कानपुर आए, तो कार्यकर्ताओं ने उनसे अपनी बात क्यों नहीं रखी.
चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा जब शिकायत का वक्त था, उस समय शिकायत क्यों नहीं की गई. हालांकि शिकायत करने का अब कोई फायदा नहीं है. कानपुर में इस अनुशासनहीनता की सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-महाकुंभ 2025: 41 साल से कल्पवास कर रहे हैं स्वामी दिनेश स्वरूप ब्रह्मचारी, सिर्फ चाय के सहारे करते हैं साधना