राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चश्मदीद राजकुमार शर्मा के घर अचानक क्यों पहुंचे कन्हैयालाल के बेटे और उनकी पत्नी ? - Kanhaiyalal murder case - KANHAIYALAL MURDER CASE

Udaipur Murder Case, बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा के कन्हैयालाल टेलर के बेटे यश और तरुण के साथ उनकी मां भी पहुंचीं. उन्होंने आर्थिक स्थिति से परेशान राजकुमार शर्मा की पत्नी को उन्होंने 51 हजार रुपए दिए.

KANHAIYALAL MURDER CASE
कन्हैयालाल हत्याकांड (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 8:37 PM IST

कन्हैयालाल का परिवार (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर. बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा के घर अब खुशियों की बारात आएगी. 11 जुलाई को राजकुमार शर्मा की बेटी की शादी है. हालांकि, अपनी बेटी की शादी को लेकर पिता के कई सपने थे, लेकिन वह पूरे नहीं कर पाए, क्योंकि इस हत्याकांड से उन्हें ऐसा सदमा पहुंचा कि वह पिछले दो साल से बेड से उठ तक नहीं पाए हैं. दो बार उन्हें ब्रेन हेमरेज हो चुका है. बुधवार को कन्हैयालाल टेलर के बेटे यश और तरुण के साथ उनकी मां भी राजकुमार शर्मा के घर पहुंची. इस दौरान आर्थिक स्थिति से परेशान राजकुमार शर्मा की पत्नी को उन्होंने 51 हजार रुपए दिए.

गुरुवार तो राजकुमार शर्मा की बेटी की शादी :इससे पहले उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत भी मंगलवार को राजकुमार शर्मा के घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की थी. राजकुमार शर्मा की पत्नी ने बताया कि राजकुमार को अपनी बेटी की शादी के लेकर कई सपने देखे थे, लेकिन एक हत्याकांड ने उनकी जिंदगी पर ऐसा ग्रहण लगाया कि शादी भी 2 साल बाद हो रही है. उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल साहू हत्याकांड के मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा के घर आज कन्हैयालाल की पत्नी और बेटे पहुंचे.

उन्होंने राजकुमार के परिवार को 51 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की. राजकुमार शर्मा की बेटी का गुरुवार को विवाह समारोह आयोजित होने जा रहा है. राजकुमार की पत्नी ने कहा कि इस परिस्थिति में मदद के लिए आभार प्रकट किया. साथ ही इस हत्याकांड में जल्द से जल्द सभी को न्याय मिले इसकी भी सरकार से अपील की है.

इसे भी पढ़ें-कन्हैयालाल हत्याकांड : दूसरी बरसी आज, जानिए कैसे कट रहे हाई सिक्योरिटी जेल में हत्यारों के दिन - KANHAIYALAL MURDER CASE

जानिए कौन हैं राजकुमार शर्मा :दरअसल, एक हंसते खेलते परिवार की खुशियों पर 28 जून 2022 के दिन ऐसी नजर लगी कि पूरे परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया. 28 जून को तालिबानी सोच के दो लोगों ने कन्हैयालाल टेलर की बेरहमी से हत्या कर दी. इस हत्याकांड के दौरान कन्हैया के दुकान पर राजकुमार शर्मा भी मौजूद थे. हत्याकांड के बाद राजकुमार शर्मा को ऐसा सदमा पहुंचा कि दो बार उन्हें ब्रेन हेमरेज हो चुका है. आज वह एक कमरे में जिंदगी काटने को मजबूर हैं. राजकुमार दिन के समय कन्हैया लाल टेलर की दुकान पर काम करते थे और शाम के समय फूड डिलीवरी का काम करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details