नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. गुरुवार को छठे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी हमले तेज हो गए हैं. दिल्ली की सातों सीटों में से नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट सबसे हॉट मानी जा रही है. इस सीट से बीजेपी के सीटिंग सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के 'इंडिया गठबंधन' प्रत्याशी कन्हैया कुमार सामने हैं. इसी कड़ी में कन्हैया ने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में मनोज तिवारी को 10 साल के कार्यकाल पर सार्वजनिक बहस करने की चुनौती दी है.
कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है '' मनोज भैया, आधिकारिक प्रचार के लगभग केवल 24 घंटे बचे हैं, कब तक लोगों को इधर-उधर भटकाइयेगा? आइये एक बार तो उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता के असली मुद्दों पर चर्चा ली जाए? कल आ जाइए गोकलपुरी वार्ड, 3 बजे, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास, मंगल बाज़ार रोड पर. और हाँ, थोड़ा समय से निकलिएगा, traffic बहुत ज़्यादा रहता है क्षेत्र में.
इससे पहले भी कन्हैया ने एक अन्य पोस्ट में लिखा था- सांसद महोदय, एक बार डिबेट के लिये आएंगे क्या? लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता के मुद्दे हैं, इसलिए बातचीत भी जनता के बीच होनी चाहिए. बता दें, कन्हैया कुमार शुरुआत से ही मनोज तिवारी को नॉर्थ ईस्ट सीट से जुड़ी समस्याओं और उनके 10 साल के क्षेत्रीय विकास पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा करने के चुनौती देते आ रहे हैं. वह पहले भी कह चुके हैं कि 10 साल का 10 ऐसे काम गिना दें जो उन्होंने जनता के लिए किए हैं. 14000 करोड़ खर्च करने का दावा करते हैं लेकिन 14 पत्थर नहीं हैं शिलान्यास और उद्घाटन के दिखाने के लिए.
वहीं, कन्हैया कुमार की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लिखा- कन्हैया बाबू, काहे छटपटा रहे हो इतना. पता है कल शाम आपका टूर पैकेज समाप्त हो रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में आपके आखिरी 24 घंटे बचे हैं. राहुल बाबा के साथ आप भी बैंकॉक घूम आइए 4 जून को, थक गए हैं आप.
बता दें, 25 मई को होने वाली वोटिंग के लिए 23 मई को चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. दिल्ली की सातों सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़े रहे हैं. जबकि बीजेपी हमेशा की तरह अकेले चुनाव लड़ रही है. बसपा ने भी सभी सातों सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. 25 मई को होने वाली वोटिंग के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.