कांगड़ा:नेता चुनाव के नजदीक आते ही जनता को अपनी ओर आकर्षित करने और उनका वोट पाने की भरपुर कोशिश में लग ही जाते है. उन्हें पता होता है कि वो विधायक या सांसद जनता की वोट से ही बनेंगे. ऐसे में उनका (जनता) का विश्वास जीतने के लिए हर तरह के पैंतरे अपनाते हैं. इसी में से एक है चुनावी वायदा. इस बार बीजेपी की टिकट पर कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से राजीव भारद्वाज चुनावी मैदान में है. जनता जनार्दन के बीच चुनावी वायदे कर उनका वोट और समर्थन हासिल करने में लगे हुए हैं.
मोदी के 10 वर्षों के विकास कार्य पर लड़ेंगे चुनाव
राजीव भारद्वाज ने बताया कि इस बार का चुनाव मोदी के 10 वर्षों के विकास कार्यों और उनके विश्व व्यापी छवि को ध्यान में रखकर लड़ा जाएगा. राजीव ने बताया कि मोदी सरकार ने चार वर्गों का विकास और उन्हें ताकत प्रदान की है. ये चार वर्ग महिला, युवा, किसान और गरीब हैं. कहा कि मोदी सरकार ने इन वर्गों के विकास और उत्थान के लिए कई कार्य किए. राजीव ने कहा कि जनता के पास इन्हीं मुद्दों को लेकर वोट मांगने जाएंगे.
डलहौजी में ट्रेन क्नेक्टिविटी को की जाएगी बेहतर
वहीं राजीव भारद्वाज से कांगड़ा लोकसभा में उनकी प्राथमिकताएं के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डलहौजी को ट्रेन कनेक्टिविटी से जोड़ने का मुद्दा हर चुनाव में उठता रहा है. साथ ही लोगों की भी यह डिमांड है कि डलहौजी एक इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस है, ऐसे में ट्रेन कनेक्टिविटी होने से बहुत सहूलियत होगी. वहीं उन्होंने कहा कि इसके अलावा पठानकोट को डलहौजी और खज्जियार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में होगी. उन्होंने कहा कि डलहौजी और खज्जियार इंटरनेशल टूरिस्ट प्लेस हैं. बेहतर कनेक्टिविटी से यहां ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट आएंगे औस इससे यहां के व्यापारि को भी लाभ मिलेगा.