इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से अच्छी खबरें सामने आ रही है. कमला नेहरू संग्रहालय में मौजूद मोर भेड़िए का पालन-पोषण अब डाक विभाग के द्वारा किया जाएगा. बुधवार को डाक विभाग ने कई योजनाओं के तहत प्राणी संग्रहालय में मौजूद सफेद मोर और भेड़िए को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की है.
एक वर्ष के लिए लिया गोद
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि "प्राणी संग्रहालय में मौजूद सफेद मोर और एक भेड़िए का अगले 1 वर्ष तक पालन पोषण और मेडिकल व्यवस्थाओं का खर्च डाक विभाग उठाएगा. इसके लिए डाक विभाग द्वारा 20000 की राशि प्राणी संग्रहालय को दी गई है. डाक विभाग और प्राणी संग्रहालय प्रबंधन के बीच सफेद मोर और भेड़िए को गोद लेने की प्रक्रिया आज पूरी की गई है. प्रक्रिया के दौरान पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल और प्राणी संग्रहालय प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहे."
भोजन और मेडिकल की राशि की जाएगी वहन
प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि डाक विभाग द्वारा उठाए गया ये कदम सराहनीय है. इससे डाक विभाग और लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्राणी संग्रहालय में आने वाले लोगों को डाक विभाग की योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की जाएगी. वहीं जिन जानवर और पक्षी को गोद लिया गया है. उनके पिंजरे के बाहर इसकी सूचना अभी प्रदर्शित की जाएगी."