भोपाल। किसी दिग्गज के पार्टी छोड़ने की आहटें उनके करीबी देते हैं. कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के जमीन में आने के पहले के संकेत उनके करीबी दे रहे हैं. कभी कमलनाथ के खास रहे बीजेपी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर कमलनाथ और नकुलनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए जय श्री राम लिखा है. वहीं कमलनाथ के बेहद करीबी कांग्रेस नेता सैय्यद जाफर ने कहा कि कमलनाथ जैसे वरिष्ठ अनुभवी नेता का आगामी निर्णय छिंदवाड़ा के विकास और राष्ट्र के निर्माण के लिए होगा. कहा जा रहा है कि कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने का औपचारिक एलान किसी भी समय हो सकता है.
करीबी बता रहे हैं कमलनाथ जा रहे हैं....
कांग्रेस नेता सैय्यद जाफर की पहचान ही कमलनाथ के करीबी के तौर पर होती है. जाफर के अचानक किये गए ट्वीट की इबारत बहुत कुछ कह रही है. जाफर ने इस ट्वीट में लिखा है कि "कमलनाथ जी का आगामी निर्णय छिंदवाड़ा के विकास और राष्ट्र के निर्माण के साथ राष्ट्र हित में होगा." उन्होंने कमलनाथ की कांग्रेस के लिए दी गई सेवाओं और त्याग की लंबी फेहरिस्त लिखी है और फिर कहा है कि "मैं कमलनाथ को पिछले तीस सालों से जानता हूं और लगातार 15 सालों से उनके लिए काम कर रहा हूं. कमलनाथ जैसे वरिष्ठ अनुभवी और राष्ट्रसेवा को समर्पित नेता जो फैसला लेंगे उचित होगा."