झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में कल्पना सोरेन ने राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में की चुनावी सभा, कहा-झारखंड की खनिज संपदा को लूटना चाहती है केंद्र सरकार! - Lok Sabha Election 2024

Kalpana Soren election rally in Palamu.देश में चौथे चरण और झारखंड में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया. अंतिम दिन दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. पलामू लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन और राजद प्रत्याशी के पक्ष में कल्पना सोरेन ने पलामू में जनसभा की.

Kalpana Soren Election Rally In Palamu
पलामू में राजद प्रत्याशी ममता भुईयां के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 11, 2024, 10:35 PM IST

Updated : May 11, 2024, 10:44 PM IST

पलामू में राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पलामूः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पलामू लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा जिले के चिनिया और पलामू के हरिनामाड़ में इंडिया गठबंधन और राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया और जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड की खनिज संपदाओं पर केंद्र सरकार की नजर है. केंद्र की सरकार झारखंड की खनिज-संपदा को लूटना चाहती है.

झारखंड का बकाया पैसा मांगने पर हेमंत को झूठे आरोप में भेजा गया जेलः कल्पना

उन्होंने कहा कि केंद्र के पास झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपए बकाया है. यही बकाया पैसा मांगने पर हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में फंसाकर जेल भेजा गया है. इस दौरान कल्पना सोरेन ने कहा कि यह पैसा झारखंड का पैसा है, जिसके लिए लड़ाई लड़ी जा रही है. इस दौरान कल्पना सोरेन ने करीब 30 मिनट तक भाषण दिया.

हेलीकॉप्टर देखने के लिए भीड़ पहुंची नजदीक, पुलिसकर्मियों ने हटाया

दरअसल, कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से हरिनामाड़ पहुंची थीं. हेलीकॉप्टर से उतर कर कल्पना सोरेन, मिथिलेश ठाकुर जैसे ही मंच पर पहुंचे. भीड़ हेलीकॉप्टर देखने के लिए नजदीक पहुंच गई. बाद में मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भीड़ को हटाया. वहीं मामले में शिकायत मिलने के बाद सदर एसडीएम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची थी, लेकिन कल्पना सोरेन के भाषण खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर टेक ऑफ हो गया था.

मौके पर ये भी थे मौजूद

इस दौरान इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता भुइयां, राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, राजद महासचिव संजय प्रसाद यादव समेत कई टॉप नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में राजनीतिक विरासत बचाने और उसे आगे बढ़ाने की लड़ाई लड़ रहीं पत्नी और बेटियां! पढ़ें पूरी रिपोर्ट - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में पहले चरण के मतदान का काउंट डाउन शुरु, सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में कौन कौन से मुद्दे हैं हावी - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में चुनावी रण: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का थमा चुनावी शोरगुल, 13 मई को सुबह सात बजे से होगा मतदान - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 11, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details