ETV Bharat / state

नाला विधायक रबींद्रनाथ महतो पहुंचे जामताड़ा, कहा- जनता का नहीं टूटने देंगे विश्वास - JMM GOVERNMENT AGAIN IN JHARKHAND

नाला विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद विधायक रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि कल्पना सोरेन और युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मेहनत रंग लाई.

JMM GOVERNMENT AGAIN IN JHARKHAND
विधायक रविंद्र नाथ महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2024, 9:11 PM IST

जामताड़ा: नाला विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने वाले झामुमो प्रत्याशी रबींद्रनाथ महतो लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा है कि जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे खरा उतरेंगे और भरोसा टूटने नहीं देंगे.

नाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि जनता ने हम पर जो भरोसा जताया है और अपना आशीर्वाद दिया है, हम उस पर खरा उतरेंगे. नाला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने लगातार तीसरी बार अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो को हराकर चुनाव जीता है.

विधायक रविंद्र नाथ महतो बात करते हुए (Etv Bharat)

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए यह चुनाव जीता है. इससे पहले संथाल परगना में झामुमो के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता थे. संथाल परगना और नाला विधानसभा से दूसरे विधायक रबींद्रनाथ महतो स्पीकर बने और स्पीकर रहते हुए चुनाव जीते. चुनाव जीतने के बाद रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि वे जनता का भरोसा टूटने नहीं देंगे.

रबींद्र नाथ महतो चुनाव जीतने के दूसरे दिन जामताड़ा पहुंचे, जहां से वे अचानक हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गए. जामताड़ा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर जो भरोसा लगातार जताया है, उसे वे टूटने नहीं देंगे और उस भरोसे को कायम रखेंगे.

रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का आशीर्वाद हम सब पर है, कल्पना सोरेन और युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार में जो मेहनत की थी, उसका परिणाम मिला. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो योजनाएं धरातल पर उतारी, उन योजनाओं का असर इस चुनाव में देखने को मिला, इसका लाभ भी मिला और इसका परिणाम यह हुआ कि वे फिर से चुनाव जीतने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मंत्री पद के लिए रेस शुरू, गोड्डा से ये तीन चेहरे दौड़ में शामिल!

Jharkhand Assembly Election Results: गढ़वा की दो विधानसभा सीट से हारे दो विधायक, एक रहे हैं मंत्री!

रांची में कांग्रेस के विधायकों की बैठक, विधायक दल के नेता पर लिया गया फैसला

जामताड़ा: नाला विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने वाले झामुमो प्रत्याशी रबींद्रनाथ महतो लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा है कि जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे खरा उतरेंगे और भरोसा टूटने नहीं देंगे.

नाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि जनता ने हम पर जो भरोसा जताया है और अपना आशीर्वाद दिया है, हम उस पर खरा उतरेंगे. नाला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने लगातार तीसरी बार अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो को हराकर चुनाव जीता है.

विधायक रविंद्र नाथ महतो बात करते हुए (Etv Bharat)

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए यह चुनाव जीता है. इससे पहले संथाल परगना में झामुमो के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता थे. संथाल परगना और नाला विधानसभा से दूसरे विधायक रबींद्रनाथ महतो स्पीकर बने और स्पीकर रहते हुए चुनाव जीते. चुनाव जीतने के बाद रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि वे जनता का भरोसा टूटने नहीं देंगे.

रबींद्र नाथ महतो चुनाव जीतने के दूसरे दिन जामताड़ा पहुंचे, जहां से वे अचानक हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गए. जामताड़ा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर जो भरोसा लगातार जताया है, उसे वे टूटने नहीं देंगे और उस भरोसे को कायम रखेंगे.

रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का आशीर्वाद हम सब पर है, कल्पना सोरेन और युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार में जो मेहनत की थी, उसका परिणाम मिला. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो योजनाएं धरातल पर उतारी, उन योजनाओं का असर इस चुनाव में देखने को मिला, इसका लाभ भी मिला और इसका परिणाम यह हुआ कि वे फिर से चुनाव जीतने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मंत्री पद के लिए रेस शुरू, गोड्डा से ये तीन चेहरे दौड़ में शामिल!

Jharkhand Assembly Election Results: गढ़वा की दो विधानसभा सीट से हारे दो विधायक, एक रहे हैं मंत्री!

रांची में कांग्रेस के विधायकों की बैठक, विधायक दल के नेता पर लिया गया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.