पलामू: वैलेंटाइन डे के अगले दिन एक प्रेम कहानी के अंत का खौफनाक मंजर सामने आया है. शनिवार को पहले प्रेमिका ने आत्महत्या की, फिर रविवार को प्रेमी भी उसी रास्ते को अपना लिया, इस तरह दोनों ने अधूरा इश्क में मुकम्मल मौत को चुन लिया. पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है.
शनिवार को पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के किसैनी में 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया था. नाबालिग लड़की का गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार की शाम पांच बजे लड़की और उनका प्रेमी जितेंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बाद में शनिवार को प्रेमिका का शव घर से 200 मीटर दूर जंगल में एक पेड़ के पास से बरामद हुआ है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. रविवार को गांव के ही जंगल में प्रेमी जितेंद्र का शव भी जंगल के पास से बरामद किया गया है. पुलिस ने जितेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने बताया की आशंका है कि दोनों ने एक ही दिन आत्महत्या की है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. नाबालिग लड़की का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा तो प्रेमी ने खड़ी बुलेट में लगा दी आग, चंद मिनटों में ही जलकर हुआ खाक
दोस्त से हमसफर बने शख्स ने किया ऐसा काम, मोहब्बत हो गई बदनाम, जान देकर महिला ने चुकाई कीमत
मां गई थी कुंभ नहाने! खून से लथपथ बेटा चिल्लाता रहा, हुई मौत, छानबीन में जुटी पुलिस