हैदराबाद : तुलसी के पौधे को लेकर घर के लिए कई नियम माने गए हैं. इनका पालन करना शुभ होता है. ऐसा करने से माना जाता है कि तुलसी माता प्रसन्न होती हैं और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. तुलसी को यदि घर में रखते हैं तो इसे स्पर्श करने से लेकर इसके पत्ते तोड़ने, दीपक जलाने से जुड़े कई नियमों के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.
तुलसी के सामने सुबह व शाम को घी की दीपक तो जला सकते हैं, लेकिन शाम के बाद कभी तुलसी को स्पर्श नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इसे न तो हिलाना चाहिए और न ही इसमें पानी दिया जाना चाहिए. कहा जाता है कि एकादशी तिथि और रविवार को तुलसी को नहीं तोड़ना चाहिए. क्योंकि एकादशी के दिन तुलसी का व्रत होता है. वहीं द्वादशी को भी तुलसी को तोड़ना शुभ नहीं माना जाता है.
इसके अलावा तुलसी के पत्तों को नाखूनों से कभी भी नहीं तोड़ना चाहिए. बल्कि इसे तोड़ने से अच्छा है कि आप नीचे गिरे तुलसी के पत्तों को उठा लें या फिर हाथ से तुलसी के पत्तों को तोड़ें. हालांकि प्रतिदिन शाम को तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना शुभ फल प्रदान करता है. साथ ही तुलसी में घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
साथ ही तुलसी के पौधे में गुरुवार को थोड़ा कच्चा दूध चढ़ाना शुभदायक माना जाता है. इस दिन हल्दी भी अर्पित की जा सकती है. लेकिन दूध की एक दो बूंदे ही अर्पित करें, इससे तुलसी के खराब होने का खतरा नहीं होगा. यदि आप तुलसी खा रहे हैं, तो तुलसी के पत्ते को कभी भी दांतों से नहीं चबाना चाहिए. इसे निगल लेना चाहिए. बता दें कि प्रसाद आदि में तुलसी का प्रयोग छोटे-छोटे टुकड़ों में किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- घर में इन स्थानों पर रखें तुलसी की मंजरी, कभी नहीं होगी धन की कमी
(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)