देवघर:झारखंड में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद अब नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. नई सरकार में कौन-कौन मंत्री बनाए जाएंगे और किस पार्टी के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा इस पर देवघर में भी मंथन का दौर शुरू हो चुका है.
राजद की टिकट पर देवघर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान के नाम पर पर चर्चा शुरू हो गई है. सुरेश पासवान को मंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सुरेश पासवान के करीबियों का कहना है कि राजद नेता सुरेश पासवान लालू यादव और उनके परिवार के सबसे करीबी हैं. ऐसे में सुरेश पासवान का मंत्री बनना तय है.
इसके अलावा देवघर में चुनावी सभी के दौरान तेजस्वी यादव ने भी लोगों को यह आश्वस्त किया है कि यदि सुरेश पासवान जीतकर विधानसभा पहुंचते हैं तो उन्हें पार्टी की ओर से अहम जिम्मेदारी दी जाएगी.हालांकि सुरेश पासवान के साथ-साथ राजद के तीन और विधायक जीते हैं. जिसमें गोड्डा विधानसभा से संजय यादव, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय सिंह यादव शामिल हैं. इन चारों विधायकों में सबसे वरिष्ठ और लालू यादव के सबसे करीबी सुरेश पासवान माने जाते हैं. इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि राजद कोटे से सुरेश पासवान ही मंत्री बनेंगे.
इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल के देवघर जिलाध्यक्ष फनी भूषण यादव बताते हैं कि इस बार सुरेश पासवान का मंत्री बनना तय है. वहीं दूसरी ओर यह भी सवाल उठ रहा है कि यदि राजद कोटे से सुरेश पासवान मंत्री बनते हैं तो फिर देवघर जिले से दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा बताते हैं कि इस बार देवघर जिले से दो मंत्री बनेंगे. क्योंकि दो सीटों पर झामुमो प्रत्याशी की जीत हुई है और एक सीट पर राजद का कैंडिडेट जीता है. इसलिए देवघर के कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस बार देवघर जिले से दो मंत्री बनाए जाएं, ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल न टूटे.
वहीं अब देखने वाली बात होगी कि देवघर विधानसभा से राजद के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान को हेमंत मंत्रिमंडल में जगह मिलती है या नहीं. हालांकि देवघर जिले के राजद कार्यकर्ता इसे लेकर आशान्वित नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
मंत्री पद की रेस में धनबाद से दो विधायक, जानिए क्यों हो रही चर्चा