पाकुड़:झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार तेज है. पाकुड़ के महेशपुर विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी स्टीफन मरांडी के लिए प्रचार करने जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन पहुंचीं. सभा के दौरान पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने महेशपुर प्रखंड के कदमपुर फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. कल्पना सोरेन ने हेमंत शासनकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए केंद्र सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी पर झूठा राजनीति करने का आरोप लगाया. आदिवासियों के मान सम्मान, संस्कृति सभ्यता को खत्म करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी रच रही है, जिसमें उसे कोई सफलता नहीं मिलने वाला है.
कल्पना सोरेन ने कहा कि महिलाओं, किसानों, युवाओं सहित सभी वर्गों के हितों का सबसे ज्यादा ख्याल हेमंत सोरेन की सरकार ने रखा है. जिसे झारखंड के आदिवासियों की सबसे ज्यादा चिंता है, वे अपने राज्य में आदिवासियों की स्थिति देखें. क्योंकि झारखंड में आदिवासियों की मान सम्मान व रक्षा करना हमें आता है और हम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड को गुरुजी शिबू सोरेन एवं यहां की जनता ने लड़कर राज्य लिया है.