गोड्डा:हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राजनीति में उतर गयी हैं. राजनीति में पदार्पण के बाद वह पहली बार अपने पति हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंचीं. उन्होंने बरहेट के सुदूर पहाड़ी इलाके सुदरपहाड़ी डमरू में जनता को संबोधित किया. उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा कि हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे, झारखंड कभी नहीं झुकेगा.
'साजिश के तहत हेमंत सोरेन को भेजा गया है जेल'
बरहेट के इस आदिवासी बहुल इलाके में कल्पना सोरेन ने लोगों से संथाली भाषा में संवाद किया. उन्होंने लोगों से कहा कि वे किसी भी बात की चिंता न करें. आपका वीर पुत्र हेमंत सोरेन सदैव आपके साथ है. वे हर सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे. कल्पना सोरेन ने सख्त लहजे में कहा कि आपके बेटे को साजिश के तहत जेल भेजा गया है. लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले हमें शिक्षित होना होगा. भीड़ ने भी कल्पना के जोशीले अंदाज का स्वागत किया.
लोगों से एकजुट होने की अपील