दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा के दौरान दुकान मालिक का नाम बाहर लगाने का आदेश सही, दिल्ली में भी हो लागू: कालकाजी पीठाधीश्वर - Kanwar Yatra order in UP - KANWAR YATRA ORDER IN UP

Kanwar Yatra order in UP: दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने यूपी सरकार के उस आदेश का समर्थन किया है, जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान दुकान मालिक का नाम बाहर लगाने की बात कही गई है. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा...

कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत
कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 7:46 PM IST

नई दिल्ली:सावन का महीना नजदीक है, जिसमें लोग कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए जाते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों को अपना लिखकर लगाने के आदेश के बाद देशभर में सियासत गरमा गई है. इस बीच दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने इस आदेश का समर्थन किया है.

उन्होंने कहा कि यह आदेश सही है और इसे दिल्ली में भी लागू किया जाना चाहिए. सावन का महीना हम सभी के लिए पवित्र है और इस दौरान जाने वाले कांवड़ियों को मार्ग से कुछ खरीदकर खाने से उनकी शुद्धता भंग होने का डर रहता है. इसलिए सरकार का यह फैसला कि जो दुकान या रेहड़ी के मालिक हैं, वो दुकान के बाहर अपना पूरा नाम लगाए, एक अच्छा कदम है.

यह भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गाजियाबाद में 26 जुलाई से ट्रैफिक डायवर्ट, जानिए किन रास्तों पर ऑटो और हल्के वाहनों की एंट्री बंद?

महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने आगे कहा कि इस आदेश के कांवड़ियों को अपनी यात्रा की शुद्धता बनाए रखने में मदद मिलेगी. इस आदेश से कोई सौहार्द नहीं खराब होगा, बल्कि यह जानकारी देने का एक कदम है. आखिर सही जानकारी देने में दिक्कत क्या है. बता दें, सावन की शुरुआत आगामी 22 जुलाई से होगी. इससे पहले यूपी सरकार का यह आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसपर विभिन्न राजनीतिज्ञों के बयान लगातार सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा पर सियासत गर्म! दुकानों के नेम प्लेट पर BJP को कांग्रेस ने घेरा, सहयोगी दलों ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details