नई दिल्ली:सावन का महीना नजदीक है, जिसमें लोग कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए जाते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों को अपना लिखकर लगाने के आदेश के बाद देशभर में सियासत गरमा गई है. इस बीच दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने इस आदेश का समर्थन किया है.
उन्होंने कहा कि यह आदेश सही है और इसे दिल्ली में भी लागू किया जाना चाहिए. सावन का महीना हम सभी के लिए पवित्र है और इस दौरान जाने वाले कांवड़ियों को मार्ग से कुछ खरीदकर खाने से उनकी शुद्धता भंग होने का डर रहता है. इसलिए सरकार का यह फैसला कि जो दुकान या रेहड़ी के मालिक हैं, वो दुकान के बाहर अपना पूरा नाम लगाए, एक अच्छा कदम है.