धक्का मार वाहन के भरोसे कैमूर पुलिस कैमूर:एक तरफ आचार संहिता का पालन कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी मुस्तैद और चौकन्नी है. पुलिस शराब सहित सभी नशीले पदार्थ पकड़कर लगातार कार्रवाई कर रही है. दूसरी ओर कैमूर पुलिस धक्का मार वाहन के सहारे ड्यूटी कर रही है. अगर ऐसे में अपराधियों को पकड़ना पड़े तो खराब वाहन के सहारे कैसे ड्यूटी निभा पाएगी. खटारा वाहन पुलिस के लिए काफी चुनौती साबित हो रहे हैं.
बेलोवं थाना का मामलाः ऐसा नजारा सोमवार को बेलोवं थाना क्षेत्र में देखने को मिला. बेलोवं थाना की गाड़ी को भभुआ शहर के एकता चौंक पर धक्का मारकर स्टार्ट कराया गया. गाड़ी खराब होने के बाद आधा किलोमीटर तक लोगों के द्वारा धक्का दिया गया तब जाकर गाड़ी स्टार्ट हुई. बेलोवा थाना के पुलिस कर्मी काफी मजबूर देखे गए.
बैटरी खत्म से लगाना पड़ा धक्काः बिहार सरकार का दावा है कि बिहार विकास कर रहा है. वहीं धरातल पर कुछ ना कुछ कमियां देखने को मिल ही जाती है. अब सवाल यह है कि अगर पुलिस कर्मी ऐसे वाहन से चलेंगे तो अपराधी तो इनसे कोसों दूर निकल जाएंगे और पुलिस हाथ मलती रह जाएगी. बेलोवं थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी की बैटरी खत्म हो गयी थी. इसी कारण गाड़ी नहीं चल पा रही थी.
"गाड़ी खराब है. इसे बनवाने के लिए गराज पर ले जाया जा रहा था. तभी बीच रास्ते में बंद हो गयी. लोगों की मदद से धक्का देकर कर उसे स्टार्ट किया गया. इसके बाद गराज भेजा गया है."-अनीश कुमार सिंह, बेलोवं थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंःकैमूर में रामनवमी की शोभायात्रा में नहीं बजेगा डीजे, दो डीजे गाड़ी जब्त - Ram Navami 2024