इंदौर।रतलाम-झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के विवादित बयान को लेकर बीजेपी नेता आक्रामक हैं. वहीं, इस मामले में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. विजयवर्गीय का कहना है"कांतिलाल भूरिया बुजर्ग हो गए. कुछ भी बोलते रहते हैं. हम उनकी किसी बात को गंभीरता से नहीं लेते. वह क्या बोलते हैं, इस पर गंभीर होने की जरूरत नहीं है. वह कुछ भी बोलें, कोई फर्क नहीं पड़ता."
बच्चों व बूढ़ों की बातों को गंभीरता से नहीं लेते
अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे. भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पूजा अर्चन किया. विजयवर्गीय ने भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया. विजयवर्गीय ने कांतिलाल भूरिया के दो पत्नियों को ₹2 लाख देने के बयान पर कहा "कांतिलाल भूरिया बूढ़े हो चुके हैं. हमारे यहां दो तरह के लोग होते हैं. बच्चे और बूढ़े जिनकी बातों का बुरा नहीं माना जाता, उन्हें माफ कर दिया जाता है."
ALSO READ: |