छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा बीजेपी के लिए गले की फांस बना हुआ है. पिछले लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी प्रदेश की 29 में से 28 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. तो वहीं छिंदवाड़ा सपना ही रह गया था. यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ जीते थे. वहीं इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जहां बंपर जीत हासिल की तो इस बार भी छिंदवाड़ा में सेंध लगाने फिर सपना ही रह गया. हालांकि इस बार कांग्रेस के लिए आसानी नजर नहीं आ रही है. कमलनाथ के करीबी से लेकर तमाम पार्षद और कांग्रेस बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. वहीं इस बीच कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने 5 लाख वोटों से जीतने का दावा किया है.
छिंदवाड़ा पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय
पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी की नजर विधानसभा चुनाव 2023 से ही है. इस सीट पर प्रदेश स्तर के नेताओं से लेकर केंद्रीत नेतृत्व भी जोर लगा चुका है. वहीं अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी नेताओं का छिंदवाड़ा आने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच छिंदवाड़ा पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत के संवाददाता महेंद्र राय से बातचीत में कहा है कि 'इस बार के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ को बूथ में बैठने के लिए एजेंट भी नहीं मिलेंगे.'
कैलाश बोले-कमलनाथ को नहीं मिलेंगे कार्यकर्ता
महाकौशल संभाग के बीजेपी क्लस्टर प्रभारी व मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि '2024 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में कमलनाथ और कांग्रेस को बूथ में बैठने के लिए एजेंट भी नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि करीब ढाई हजार लोग मोदी के परिवार में शामिल हो चुके हैं और लगातार यह सिलसिला जारी है.'
5 लाख वोटों से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने का दावा
कैबिनेट मंत्री कैलाश बीजेपी ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से 5 लाख से ज्यादा वोटो से जीतेंगे, क्योंकि मोदी सरकार की योजनाएं और मोहन सरकार के कामकाज जनता के मन में बैठ गए हैं. हर कोई अब भाजपा की सरकार बनाने के लिए तत्पर है. बता दें इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा सीट जीतने को लेकर बयान दे चुके हैं. 19 मार्च को कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीयन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि छिंदवाड़ा से ही बीजेपी के जीत की शुरूआत होगी.