कबीरधाम: कबीरधाम जिले के तरेगांव थाना क्षेत्र के जंगल में मिले नर कंकाल केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि बाइक चोरी की आशंका में युवक की पीट पीटकर हत्या किया गया था. जिसके बाद शव को तरेगांव जंगल में छुपा दिया था. कवर्धा पुलिस ने पांच महीने कड़ी जांच पड़ताल की, जिसके बाद शनिवार को 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
10 अक्टूबर 2023 को लापता हुआ था युवक: जानकारी के मुताबिक, मृतक की मां पांचों बाई ने 21 नवंबर 2023 को तरेगांव थाना आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा भंवर सिंह उर्फ जोगी यादव पिछले एक महिने से लापता है. एक महीने पहले 10 अक्टूबर 2023 को कुछ लोगों ने उसके गुमशुदा बेटे से मारपीट किया था, जिसके बाद से वह लापता है. उन्होंने आशंका जताई कि मारपीट के डर से उसका बेटा भंवर सिंह गांव छोड़कर कहीं चला गया है.
फोरेंसिक जांच से हुई शिनाख्त: पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम घटमुडा के जंगल में नर कंकाल देखा गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को बरामद किया. शिनाख्त के लिए गुमशुदा युवक के परिजनों को आसपास पड़े चप्पल और कपड़े की पहचान कराई गई, जिसकी भंवर सिंह के परिजनों ने पुष्टि की. पुलिस ने मृतक के कंकाल को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में फोरेंसिक जांच के लिए भेजा. टेस्ट में परिजनों के डीएनए कंकाल से मैच कर गया, जिससे कन्फर्म हुआ कि यह गुमशुदा युवक भंवर सिंह का ही कंकाल है.