पटनाःउद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता संजय राउतके पीएम मोदी के खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल की तीखी आलोचना शुरू हो गयी है. इस बयान को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने चुनाव आयोग से संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
'चुनाव आयोग अपने दांत दिखाए':जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि चुनाव आयोग अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे जो शब्दों की मर्यादा और लोकतंत्र की परंपरा को समाप्त कर रहे हैं. केसी त्यागी ने कहा कि ऐसे मामलों में चुनाव आयोग को निष्पक्षता और कड़ाई से काम लेना चाहिए.
'अपने घर को देखें तेजस्वी': चिराग पासवान के घर में नरेंद्र मोदी के आग लगाने के तेजस्वी यादव के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी खुद अपने घर में झांक कर देखें तो उनको सच्चाई पता चल जाएगी. उन्होंने पीएम के झूठ बोलनेवाले तेजस्वी के बयान पर भी आपत्ति जताई और कहा कि नेता प्रतिपक्ष होते हुए तेजस्वी को ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए.
'इस बार एक सीट से भी हाथ धोना पड़ेगा': बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर NDA का सूपड़ा साफ होनेवाले तेजस्वी के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि "पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को 40 में से एक सीट आ गयी थी, लेकिन इस बार ऐसा हो सकता है कि महागठबंधन को उस सीट से भी हाथ धोना पड़े."
संजय राउत ने दी पीएम को धमकीःबता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी को लेकर बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया है. संजय राउत ने पीएम की तुलना औरंगजेब से करते हुए उन्हें महाराष्ट्र की धरती में गाड़ देने की धमकी दी है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक चुनावी सभा के दौरान संजय राउत ने कहा कि हमने औरंगजेब को महाराष्ट्र में दफन कर दिया था तो नरेंद्र मोदी क्या चीज है. राउत ने पीएम के लिए तू-तड़ाक वाली भाषा का भी इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ेंःगुजरात में पीएम मोदी के गांव के पास हुआ था औरंगजेब का जन्म', संजय राउत का प्रधानमंत्री पर पलटवार - Lok Sabha Election 2024
ये भी पढ़ेंः'संजय राउत हैं खिचड़ी घोटाले के मास्टरमाइंड', निरुपम का बड़ा आरोप - Khicdi Scam