नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चम्बल क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पिछले सप्ताह अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान उन्होंने अधिकारियों व क्षेत्र के जानकार लोगों के साथ बैठक कर रोड मैप तैयार किया. इस बैठक में जो मुद्दे निकल कर सामने आए थे उन्हीं को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत की. इस मुलाकात में सिंधिया ने अपने लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तीनों जिले अशोक नगर, गुना और शिवपुरी में सड़क, पुल व अन्य निर्माणों के लेकर अपनी मांगे रखी थीं. इस बैठक में भाजपा के विधायक, पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष भी शामिल थे. नितिन गडकरी ने 1040 करोड़ के प्रोजेक्ट को तुरंत मौखिक मंजूरी दे दी.
गुना जिले के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सामने कई मांगों को रखा. सिंधिया ने गुना जिले के लिए रिंग रोड की मांग की. इस रिंग रोड की दूरी 19 किलोमीटर होगी और इसकी लागत 145 करोड़ होगी. इसके अलावा अनारद से निहाल देवी मार्ग के चौड़ीकरण की मांग रखी. इसकी लंबाई 41.76 किलोमीटर है और इसमें 50 करोड़ की लागत आएगी. साथ ही गुना के लिए फतेहगढ़ तिराहे पर फ्लाईओवर की भी मांग की. जिसकी कुल लागत 25 करोड़ है.
अशोकनगर के लिए सिंधिया की मांग
सिंधिया ने अशोकनगर जिले के लिए अशोक नगर रिंग रोड का प्रस्ताव रखा. जिसकी लंबाई 37 किलोमीटर है और इसमें 276 करोड़ की लागत आएगी. इसके अलावा चन्देरी-नई सराय से बदरवास वाया अखाई घाट तक सड़क की मांग की. इसकी लंबाई 22.5 किलोमीटर होगी और कुल अनुमानित लागत 57 करोड़ है. इसके अलावा अशोकनगर के विकास के लिए सिंधिया ने मूंगावली-अशोक नगर-विदिशा मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव रखा. इसकी लंबाई 47.6 किलोमीटर है और इसकी लागत 97 करोड़ रुपये होगी.