शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी-अशोकनगर जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सिंधिया ने तीनों जिलों में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां कर दी हैं. शिवपुरी जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में 6 प्रतिनिधि सांसद का प्रतिनिधत्व करेंगे. गुना-शिवपुरी के क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस विधानसभा क्षत्र से 2, शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से 2 और पिछोर विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं.
आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे ये प्रतिनिधि
इस प्रकार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आधा दर्जन जनप्रतिनिधियों को अपना प्रतिनिधि के रूप में तैनात किया है. इनकी जिम्मेदारी ये होगी कि आमजन की समस्या को विभिन्न विभागों के कार्य को निपटाएं. साथ ही बड़ी समस्या के बारे में सीधे केंद्रीय मंत्री को अवगत कराएंगे. मकसद यही है कि जनता की समस्या का तत्काल निराकरण हो. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से राकेश गुप्ता और हरिओम राठौर को बनाया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |