मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने क्षेत्र की जनसमस्याएं सुलाझाने को बनाई ये ठोस व्यवस्था

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी-अशोकनगर जिले में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर दी है. जानिए ये कौन हैं.

Scindia appointed representatives
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नियुक्त किए सांसद प्रतिनिधि (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी-अशोकनगर जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सिंधिया ने तीनों जिलों में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां कर दी हैं. शिवपुरी जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में 6 प्रतिनिधि सांसद का प्रतिनिधत्व करेंगे. गुना-शिवपुरी के क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस विधानसभा क्षत्र से 2, शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से 2 और पिछोर विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं.

आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे ये प्रतिनिधि

इस प्रकार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आधा दर्जन जनप्रतिनिधियों को अपना प्रतिनिधि के रूप में तैनात किया है. इनकी जिम्मेदारी ये होगी कि आमजन की समस्या को विभिन्न विभागों के कार्य को निपटाएं. साथ ही बड़ी समस्या के बारे में सीधे केंद्रीय मंत्री को अवगत कराएंगे. मकसद यही है कि जनता की समस्या का तत्काल निराकरण हो. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से राकेश गुप्ता और हरिओम राठौर को बनाया है.

आमजन की समस्या का समाधान करेंगे सांसद प्रतिनिधि (ETV BHARAT)
सिंधिया ने प्रतिनिधि नियुक्त किए (ETV BHARAT)
आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे ये प्रतिनिधि (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निभाया वादा, शिवपुरी-अशोकनगर में किसानों की खुशियां डबल

वादे पर खरे उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मारामारी के बीच खाद की रैक पहुंचाई गुना

सिंधिया ने इन प्रतिनिधियों को किया नियुक्त

वहीं, कोलारस विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मण सिंह गुर्जर और उधम सिंह धाकड़ को नियुक्त किया है. पिछोर विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया ने मनीष अग्रवाल और प्रहलाद यादव को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है. सिंधिया ने अपने सभी प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं भी दी हैं. बता दे इसी तरह अशोकनगर जिले में 6 और गुना जिले में 4 और शिवपुरी जिले में 6 और इस प्रकार टोटल 16 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है. ये सभी प्रतिनिधि सिंधिया के खास माने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details