छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा के जूनियर कराटे खिलाड़ियों ने जीता 23 गोल्ड, अब नेशनल खेलने की तैयारी

कवर्धा के कराटे खिलाड़ियों ने भिलाई में राज्यस्तरीय कराटे टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया.

Bhilai Karate Championship
कराटे प्रतियोगिता में कवर्धा के खिलाड़ी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 20 hours ago

Updated : 19 hours ago

कवर्धा: कबीरधाम जिले में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों की कमी नहीं है. अलग-अलग खेलों में खिलाड़ियों ने स्टेट हो या नेशनल या इंटरनेशनल खेल में गोल्ड मेडल हासिल कर देश प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है. अब एक बार फिर राज्यस्तरीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में कबीरधाम के 47 खिलाड़ियों ने 39 मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

भिलाई में कराटे प्रतियोगिता में कवर्धा फर्स्ट: बीते दिनों भिलाई के महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय राज्यस्तरीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से 275 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इनमें कवर्धा के 47 खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया. टूर्नामेंट में कबीरधाम जिले के बालक वर्ग प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग ने दूसरा स्थान हासिल कर 23 स्वर्ण पदक, 18 रजत पदक और 11 कांस्य पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

कवर्धा के कराटे खिलाड़ियों का कमाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

दिल्ली में नेशनल कराटे चैंपियनशिप की कर रहे प्रैक्टिस:कराटे कोच आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि कवर्धा के स्वामी करपात्री स्कूल में हर रोज शाम को बच्चों को कारते की ट्रेनिंग दी जाती है. कम संसाधन में भी कवर्धा के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. बीते दिनों भिलाई में आयोजित सब जूनियर कराते प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के 47 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें बालक बालिका वर्ग ने 23 गोल्ड मेडल, 18 सिल्वर मेडल और 11 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.

कराटे में मेडल हासिल करने वाले सभी खिलाड़ी 14-15 दिसंबर 2024 को दिल्ली में होने वाले नेशनल सब जूनियर कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे: आकाश सिंह राजपूत, कराटे कोच

देश विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने की इच्छा: खिलाड़ी फै रजा बेग ने बताया कि कोच आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में भिलाई में आयोजित कराटे टूर्नामेंट खेला गया. यहां लगभग 100 खिलाड़ी कराटे की ट्रेनिंग कर रहे हैं. अब नेशनल खेलने की तैयारी की जा रही है. छत्तीसगढ़ का नाम देश विदेश में रोशन करने की तैयारी कर रहे हैं.

दो साल में विकसित देशों के बराबर होगी छत्तीसगढ़ की सड़कें: सीएम विष्णुदेव साय
इंसानों की तरह अब सरगुजा में बनेगा गौ माता के लिए मुक्तिधाम
बलौदाबाजार में पांच सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, कलेक्टर दीपक सोनी का एक्शन
Last Updated : 19 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details