उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; जूना अखाड़ा ने निकाली छावनी प्रवेश शोभा यात्रा, रथ पर सवार होकर निकले संन्यासी - MAHAKUMBH 2025

सबसे पहले पंच दशनाम जूना अखाड़ा की तरफ से राजसी अंदाज में निकाली गई शोभा यात्रा.

जूना अखाड़े ने निकाली छावनी प्रवेश शोभा यात्रा
जूना अखाड़े ने निकाली छावनी प्रवेश शोभा यात्रा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 7 hours ago

Updated : 6 hours ago

प्रयागराज :13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुम्भ से पहले अखाड़ों की छावनी प्रवेश शोभा यात्रा (पेशवाई) की शुरुआत हो गई है. महाकुम्भ 2025 के लिए सबसे पहले पंच दशनाम जूना अखाड़ा की तरफ से राजसी अंदाज में शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान संन्यासी रथों पर सवार होकर निकले.

जूना अखाड़ा ने निकाली छावनी प्रवेश शोभा यात्रा (Video credit: ETV Bharat)

यात्रा में जूना अखाड़ा के नागाओं की सेना सबसे आगे चल रही थी और उसके बाद अखाड़े के आचार्य महामंडेलश्वर और मंडलेश्वर के साथ ही अखाड़े के साधु सन्यासी और उनके भक्त भी शामिल थे, वहीं जिस रास्ते ये यात्रा निकल रही थी, रास्ते भर महिलाओं-पुरुषों की भीड़ इन संतों के दर्शन करने के लिए जुटी हुई थी. इसके साथ ही कीडगंज इलाके में तीर्थपुरोहितों की तरफ से जूना अखाड़े के साधु संतों और आचार्य महामंडलेश्वर की आरती उतारकर उनका स्वागत सम्मान किया गया.

धर्म और अध्यात्म की नगरी प्रयागराज में पंच दशनाम जूना अखाड़ा की तरफ से शनिवार को पेशवाई यात्रा निकाली गई. 2025 महाकुंभ की शुरुआत से पहले संख्या के मुताबिक, सबसे बड़े इस अखाड़े के साधु संतों और नागा सन्यासियों के साथ ही महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर भी इस शोभा यात्रा में शामिल थे. गंगा मैया के साथ ही भोलेनाथ के जयघोष के साथ साधुओं की इस सेना ने पेशवाई छावनी प्रवेश यात्रा की शुरुआत की. यात्रा की शुरुआत में सबसे आगे अखाड़े धर्म का प्रतीक ध्वजा को लेकर नागा साधु चल रहे थे. उसके बाद पैदल और घोड़ों पर बैठकर नागाओं की सेना इस यात्रा की अगुवाई कर रहे थे. उनके बाद शस्त्र लिए हुए नागाओं की सेना अस्त्र शस्त्रों से करामात दिखाते हुए प्रतीक स्वरूप प्रदर्शन कर रहे थे.

मेला शिविर में रहकर करेंगे पूजा पाठ :कीडगंज के मौज गिरी आश्रम से शुरू हुई जूना अखाड़ा की ये पेशवाई यात्रा शहर और मेला क्षेत्र से होते हुए संगम तट पर जाएगी. जहां पर त्रिवेणी संगम के तट पर मां गंगा की विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर आरती करेंगे. उसके बाद अखाड़े की ये यात्रा संगम से मेला क्षेत्र में बनाये गए शिविर में जाएगी, जहां पर आज से ही धर्म ध्वजा और ईष्टदेव की पूजा पाठ शुरू कर दी जाएगी.

महाकुम्भ तक शिविर में रहेंगे साधु सन्यासी :पेशवाई यात्रा में जूना अखाड़े की महिला संत महंत भी शामिल थीं. अखाड़े की महिला संतों की अगुवाई महामंडलेश्वर देव्या गिरी कर रही थीं. उनके साथ ही पेशवाई में दूसरे देश से आई हुईं महिला साधु सन्यासी और महामंडलेश्वर भी इस यात्रा में शामिल थीं. अखाड़े की इस पेशवाई यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जुटी हुई थी और विदेशी साधु-संत, महामंडलेश्वर इन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. महामंडलेश्वर देव्यागिरी ने बताया कि इस यात्रा के साथ ही उनका डेरा मेला क्षेत्र में पूरी तरह से स्थापित हो जाएगा. जहां पर महाकुम्भ की समाप्ति तक रहकर उनके साधु-संत पूजा पाठ करने के साथ ही अनवरत भजन कीर्तन करेंगे.

फिल्म एक्टर राजपाल यादव ने किया भूमि पूजन (Photo credit: ETV Bharat)

फिल्म एक्टर राजपाल यादव ने किया भूमि पूजन :आस्था और धर्म की नगरी प्रयागराज में 2025 महाकुंभ का आगाज हो चुका है. शनिवार को फिल्म एक्टर राजपाल यादव संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने अपने गुरु 'दद्दा जी' के शिविर सेक्टर 9 में भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेला पूरे विश्व का कल्याण करने के लिए है.


यह भी पढ़ें : प्रयागराज में जूना अखाड़ा के संतो का नगर आगमन शुरू, किन्नर अखाड़ा भी हुआ शामिल - MAHAKUMBH 2025

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; पांच अखाड़ों ने किया भूमि पूजन, शिविर स्थापना के लिए देवी-देवताओं का किया आवाहन - MAHAKUMBH 2025

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details