लखनऊ : राजधानी में शनिवार को भारतीय किसान संघ का प्रदेश अधिवेशन कार्यक्रम हुआ. अधिवेशन में प्रदेश के समस्त जिलों से 800 किसान कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों के उत्थान के लिए हर संभव काम करेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में पंच परिवर्तन कार्यक्रम का आरंभ किया जाएगा.
इस अवसर पर रामलाल ने कहा कि भारतीय किसान संघ राष्ट्रहित की चौखट पर किसान हित का कार्य और कृषकों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है. इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामलाल ने कहा कि भारतीय किसान संघ देश में चलाए जा रहे अन्य किसान संगठनों से पूर्णत: भिन्न है. यह संगठन किसानों के हित के लिए सदैव जमीनी स्तर पर कार्य करता रहता है.
इसके लिए संघ की ओर से किसानों की जागरूकता आदि के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किए जाते रहते हैं. राष्ट्रहित को देखते हुए किसानों के हित में जो कार्य किए जाने चाहिए उसके लिए संघ सदैव मुखरता से कार्य करता है. उन्होंने कहा कि किसानों का विकास करने के बाद ही देश का संपूर्ण विकास संभव है. किसानों को खेती में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए भी भारतीय किसान संघ की ओर से व्यापक स्तर पर कई कार्य किए जा रहे हैं.
कार्यक्रम के समापन अवसर पर रामलाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में पंच परिवर्तन कार्यक्रम का आरंभ किया जाएगा. इस विषय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस पंच परिवर्तन कार्यक्रम में सामाजिक परिवर्तन के लिए जो पांच प्रमुख बिंदु शामिल किए गए हैं, वह हैं सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण जागरूकता, स्वत्व पर जोर तथा नागरिकों के कर्तव्य. इसके आगे उन्होंने कुटुम्ब प्रबोधन का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवकों को एक मंदिर, एक श्मशान, एक जल स्रोत के विचार को केंद्र में रखते हुए सामाजिक समरसता को प्रगाढ़ करने की दिशा में कार्य करना होगा. इस अवसर पर एक पुस्तक का विमोचन किया गया.
इसके अतिरिक्त भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री राज सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय किसान संघ का लक्ष्य नशा मुक्ति अभियान चलाने के साथ ही पर्यावरण, जैविक कृषि तथा जल संरक्षण को बढ़ावा देना भी है. इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए किसान संघ प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर कृषकों के विचारों को सुनने के लिए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय महामंत्री भारतीय किसान संघ मोहिनी मोहन मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान संघ भूपेंद्र सिंह, प्रदेश के महामंत्री राज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.