लखनऊ: अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर भी पेडिस्ट्रियन (पैदल यात्री) ब्रिज बनेगा. लगभग 100 मीटर लंबा और 10 मीटर ऊंचा यह ब्रिज नदी के एक छोर को दूसरे से जोड़ेगा. ब्रिज की डिजाइन बेहद आकर्षक व अनूठी हो, इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आर्किटेक्चर डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की थी. जिसमें दिल्ली, गोवा व बंगलुरू समेत देश भर से 24 डिजाइन आयी हैं. अब इसमें से सर्वश्रेष्ठ चुनी जाने वाली डिजाइन के आधार पर पेडिस्ट्रियन ब्रिज को आकार दिया जाएगा.
100 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा होगाः लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट पर पेडिस्ट्रियन ब्रिज के लिए एडीसीपी ऑफिस के पास जगह चिन्हित की गयी है. जहां से नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक 100 मीटर लंबा, 15 मीटर चौड़ा व 10 मीटर ऊंचे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. यह ब्रिज लखनऊ में पर्यटन का नया केन्द्र बनेगा. जहां पर लोग चहलकदमी करते हुए गोमती नदी और उस पर चलते क्रूज का नजारा देख सकेंगे. उपाध्यक्ष ने बताया कि ब्रिज की डिजाइन के लिए आर्किटेक्चर डिजाइन प्रतियोगिता नवम्बर 2024 से खोली गयी थी. इसमें लखनऊ, दिल्ली, गोवा, गुरूग्राम व बंगलुरू समेत देश भर से 24 आर्किटेक्ट/आर्किटेक्चरल फर्म द्वारा डिजाइन भेजी गयी हैं. जिसमें से ज्यूरी पैनल ने प्रथम चरण की बैठक में 10 डिजाइन चयनित की हैं. अब द्वितीय चरण की बैठक में इसमें से एक सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का चयन किया जाएगा. जिसके आधार पर गोमती रिवर फ्रंट का पेडिस्ट्रियन ब्रिज आकार लेगा.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में बसेगा नया शहर; LDA ने जारी किया लेआउट, मिलेंगे 2000 प्लॉट और 10 हजार फ्लैट