हरारे:राशिद खान की अगुआई में अफ़गानिस्तान टीम ने हरारे में खेले गए तीसरे टी20 मैच में आखिरी ओवर में ज़िम्बाब्वे की टीम को तीन विकेट से हरा दिया. 127 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल किया और 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया.
अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहद अहम भूमिका निभाई उन्होंने मैच में दो विकेट लिए और बहूमूल्य 34 रन भी बनाए. जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और नवीनुल हक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया.
जिम्बाब्वे ने मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष किया
जिम्बाब्वे ने मैच जीतने के लिए अंत तक संघर्ष किया, लेकिन उनके पास पर्याप्त रन नहीं था. जिम्बाब्वे के कुछ बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. आखिरी विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी ने उन्हें 120 के पार पहुंचाया. जवाब में अफ़गानिस्तान की शुरुआत खराब रही और उन्होंने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट खो दिए. मुजरबानी ने खास तौर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया और दो विकेट चटकाए. मेहमान टीम एक वक्त 44 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिये थे.
Afghanistan overcome the hosts in a thriller and secure a 2-1 series win in Harare 👊#ZIMvAFG 📝: https://t.co/xFnwP0YHXR
— ICC (@ICC) December 14, 2024
📸: @ACBofficial pic.twitter.com/TT7LbiVXId
अजमतुल्लाह, गुलबदीन और नबी की शानदार बल्लेबाजी
लेकिन उसके बाद अजमतुल्लाह और गुलबदीन नायब के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी ने अफ़गानिस्तान को जीत की ओर अग्रसर कर दिया. इस साझेदारी के टूटने के बाद, निचले क्रम के बल्लेबाजों में कुछ घबराहट देखी गई क्योंकि जिम्बाब्वे ने कुछ और विकेट चटकाए. लेकिन मोहम्मद नबी ने अपना संयम बनाए रखा और कुछ महत्वपूर्ण चौके लगाए और अपनी टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी. नबी ने 18 गेंद में 24 रन की पारी खेली.
Afghanistan Beat Zimbabwe in the Decider to Clinch the Series 2-1
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 14, 2024
Kabul, December 14, 2024: AfghanAtalan have put on a tremendous all-round performance to beat Zimbabwe in the third T20I by 3 wickets and complete a 2-1 series victory.
Read More: https://t.co/99Uh39vqpT pic.twitter.com/tz8CBRfzaL
कप्तान राशिद खान ने क्या कहा?
मैच और सीरीज जीतने के बाद कप्तान राशिद खान ने कहा, जीत से और खास तौर पर सीरीज जीतने से काफी खुश हूं. पहला मैच हम हार गए थे, लेकिन हमने वापसी की. हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा खेला और हमारे खिलाड़ियों ने भी अच्छा क्षेत्ररक्षण किया. खास तौर पर कम स्कोर वाले मैच मुश्किल होते हैं, गुलबदीन और अजमतुल्लाह के बीच पहले और फिर अजमतुल्लाह और नबी के बीच साझेदारी अच्छी रही.
Naveen Ul Haq was awarded the Player of the Series for his impressive bowling, picking up 8 wickets in three games. 🏆
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 14, 2024
A well-deserved recognition for his pivotal role throughout the series! 👏#AfghanAtalan | #ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/EKezuSy7xI
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने क्या कहा?
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा विकेट था, जिस पर आप 127 रन बना सकें, 150 शायद बराबरी का स्कोर था. हम बड़े हिट पर निर्भर थे और स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए. हमें कभी-कभी संयम बरतना पड़ता है. यह निराशाजनक है कि ऐसा बार-बार हो रहा है. अगर हम अपने आउट होने वाले खिलाड़ियों को देखें, तो हममें से ज्यादातर गलत शॉट चयन के कारण आउट हुए.
𝐀𝐥𝐥-𝐑𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐏𝐞𝐫𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐭 𝐢𝐭𝐬 𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐛𝐞𝐬𝐭 - 𝟑𝟒 (𝟑𝟕) & 𝟐/𝟏𝟎 🤩
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 14, 2024
It was a special all-round performance from @AzmatOmarzay, who went on to bag a well-deserved Player of the Match Award in the Series Decider! 🙌#AfghanAtalan | #ZIMvAFG |… pic.twitter.com/u8FO6c9Vur
बता दें कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया था. लेकिन 13 दिसंबर को खेले गए दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान ने मेजबान टीम को 50 रनो से हरा दिया और अब 14 दिसंबर को तीसरो टी20 मैच में भी 3 विकेट से हराकर सीरीतज 2-1 से अपने नाम कर ली है. टी20 सीरीज के बाद अब दोनो टीमें 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी. जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा.