जयपुर:दीपावली की सफाई के दौरान घर से निकले अनुपयोगी सामान से आप उपयोगी सामान बना सकते हैं. इसके साथ ही आपके लिए अनुपयोगी सामान किसी के लिए काम का भी साबित हो सकता है. इसी थीम के साथ जयपुर के मानसरोवर सामुदायिक केंद्र में गुरुवार को लघु उद्योग भारती सांगानेर की महिला इकाई की ओर से स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का आगाज हुआ. तीन दिन चलने वाली इस प्रदर्शनी में ईको फ्रेंडली तरीके से कबाड़ से जुगाड़ बनाने के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस मुहिम की थीम रिड्यूस, रिसाइकल और रीक्रिएट रखी गई है. इस प्रदर्शनी में वेस्ट से उपयोगी सामान बनाने की तरकीब देखकर स्टूडेंट्स के साथ ही महिला एवं बाल विकास (राज्यमंत्री) डॉ मंजू बाघमार भी मुरीद हो गई.
कचरे को रिसाइकल कर बनाए प्रोडक्ट:इस प्रदर्शनी में कबाड़ से जुगाड़ बनाने का अनूठे तरीके से प्रदर्शन किया गया. कई महिला उद्यमियों ने इस प्रदर्शनी में अपने उत्पादों और व्यापार को रचनात्मक तरीके से प्रदर्शित किया है. प्रदर्शनी के दौरान तीन दिन में इकठ्ठा हुए कचरे को भी रिसाइकल किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में फ्लेक्स का उपयोग करने के बजाए बैकड्रॉप और स्टेज सजावट भी रिसाइकल सामग्री से की गई है.
महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर:महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार का कहना है, महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की यह प्रदर्शनी काफी अनूठी है. महिलाओं ने खुद यह उत्पाद बनाए हैं. इनका उद्देश्य वेस्ट मेटेरियल से उपयोगी सामान बनाकर न केवल घर में काम ली जा सकती हैं, बल्कि इससे अच्छी आमदनी भी की जा सकती हैं. महिलाओं को इससे रोजगार मिलेगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगी. यहां ऐसी महिलाओं को जगह और मंच मुहैया करवाया गया है. यहां आने वाले लोगों को वेस्ट से उपयोगी सामान बनाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.