जोधपुर : शहर में एक बार फिर चोरी करने वाली कच्छा गैंग सक्रिय हो गई है. रविवार आधीरात को पाल बालाजी इलाके में एक अपार्टमेंट में घुस कर लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए. पाल बालाजी के सामने आदेश्वर नगर में ये गैंग सीसीटीवी कैमरे में नजर आई है, जिसमें बदमाश हथियार के साथ घूमते नजर आ रहे हैं.
इस गैंग ने कुछ दूरी पर एक फ्लैट में सोमवार तड़के चोरी कर वहां से करीब साढ़े 13 लाख रुपए सोने के आभूषण, 15 हजार रुपए नकदी और 50 हजार नकदी पार कर लिए. परिवादी घर पर पौधों को पानी पिलाने आए, तब घटना का पता चला. दोपहर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. शाम को परिवादी ने चौहाबो थाने में जाकर घर में चोरी की रिपोर्ट दी.
पढ़ें. महंगे शौक और हाई प्रोफाइल जिंदगी ने पहुंचाया जेल, आरोपियों के पास से लाखों की बरामदगी
चौहाबो थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि पाल बालाजी मंदिर के सामने आदेश्वर नगर स्थित अपार्टमेंट निवासी कमलेश सोनी ने रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि वह परिवार के साथ कुछ दिन के लिए रविवार को अपने शिकारगढ़ स्थित एक फ्लैट में रहने के लिए चला गया. सोमवार को वह पौधों को पानी पिलाने के लिए पाल रोड स्थित फ्लैट पर गया तो फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ मिला. अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था. इस पर परिवादी ने 112 पर इसकी सूचना दी. तब घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयना किया. इसके बाद शाम को परिवादी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि चोरों ने फ्लैट से साढ़े 13 लाख रुपए के सोने और 15 हजार रुपए की चांदी और 50 हजार रुपए नकदी भी चुरा ले गए.