लातेहार: जिले में जज के ड्राइवर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. मृतक के परिजनों का कहना है कि न्यायलय में वह कार लेकर गया था, जहां अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. उसकी हालात को देखते हुए तुरंत उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. परंतु रिम्स पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
इधर, घटना के बाद परिजनों ने उनके शव के सड़क जाम करने की कोशिश की. हालांकि थोड़ी देर सड़क जाम रहने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने समझाकर जाम हटा दिया. मृतक के पुत्र सफल प्रधान ने कहा कि उनके पिता पिछले काफी दिनों से तनाव में थे. इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.