हजारीबाग,चौपारण: हजारीबाग के झारखंड-बिहार सीमावर्ती क्षेत्र के चोरदाहा स्थित चेकपोस्ट पर सोमवार को हादसे में ड्यूटी पर तैनात जैप-7 के हवलदार अरुण कुमार दुबे (55 वर्ष) की मौत हो गई है. वहीं जैप-7 का आरक्षी कैलाश कुमार रजक और आरक्षी रामेश्वर हांसदा भी घायल हो गए हैं. हवलदार अरुण बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के ग्राम देवहरा निवासी था.
इस हादसे में आरक्षी कैलाश कुमार रजक को अधिक चोट आई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में प्राथमिक उपचार के बाद आरक्षी कैलाश कुमार रजक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके अलावा पिकअप पर सवार राजस्थान के खटवारा निवासी दिलखुश जाट, बिहार के आरा निवासी रामस्वार्थ यादव और राजस्थान के पपाज निवासी गोपाल जाट घायल हो गए हैं.
कैसे हुई दुर्घटना
घायल जवानों के अनुसार चोरदाहा चेकपोस्ट पर सोमवार को वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में एक पिकअप वैन को जांच के लिए रोका गया था. चेकपोस्ट पर तैनात हवलदार और जवान पिकअप की जांच कर ही रहे थे कि इसी बीच पीछे से एक ट्रेलर ने पिकअप को जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात हवलदार सहित दो जवान घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच कर हवलदार अरुण कुमार दुबे को मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
वहीं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर हवलदार अरुण कुमार दुबे के पार्थिव शरीर के दर्शन किए. इस मौके पर डीएसपी अजीत कुमार विमल, इंस्पेक्टर बिमल लकड़ा और थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-
खूंटी पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत, मतगणना केंद्र में ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत