धर्मशाला:लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक हैं. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों शुरू हो गई है. भाजपा आज प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से चुनावी हुंकार भरेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में जनसभा करेंगे. जेपी नड्डा धर्मशाला में जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
पार्टी की नब्ज टटोलेंगे नड्डा: माना जा रहा है कि जेपी नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश का रुख जांचने वाले हैं और जनसभा के जरिए नड्डा प्रदेश में पार्टी की नब्ज भी टटोलेंगे. इसके साथ ही जेपी नड्डा आगामी चुनावों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. कांगड़ा से आज भाजपा चुनावी शंखनाद करने जा रही है. मान जा रहा है कि नड्डा आज जनसभा में केंद्र सरकार की बनाई योजनाओं और नीतियों की जानकारी जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने रखेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा 4 फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करके आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे.