छिंदवाड़ा।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे ही दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा तेज होता जा रहा है. पहली जिन 6 सीटों पर चुनाव होना है, प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता इन लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में आज शुक्रवार को एमपी की सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण सीट छिंदवाड़ा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आम सभा करने आ रहे हैं. दशहरा मैदान में होने वाली सभा में बीजेपी का दावा है कि करीब 10000 लोग पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री के लगातार प्रचार के बाद अब जेपी नड्डा का दौरा
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. जिसके चलते करीब 15 दिनों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चार बार छिंदवाड़ा का दौरा कर रोड शो सभाएं कर चुके हैं. अब शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दशहरा मैदान में आम सभा करेंगे. महाकौशल के बीजेपी क्लस्टर प्रभारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 'इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट करीब 5 लाख वोटों के अंतर से जीतेंगे. कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं और वे दशहरा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.'
पीएम मोदी अमित शाह के बाद अब नड्डा भी लगाएंगे जोर
कमलनाथ और कांग्रेस को हराने के लिए छिंदवाड़ा में 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ ही 2023 के लोकसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा में प्रचार किया था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ को हराने के लिए ताकत लगाई थी, लेकिन कमलनाथ को हराने में कामयाब नहीं हुए. एक बार फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छिंदवाड़ा की जनता से भाजपा को जिताने के लिए वोट मांगेंगे.
यहां पढ़ें... |