बीकानेर.भारत-सऊदी अरब का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सदा तनसीक' सोमवार को शुरू हुआ. बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में रेतीली धोरों में सर्द हवाओं में दोनों देशों के बीच शुरू हुआ युद्ध अभ्यास 10 फरवरी तक चलेगा. सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि कि 45 जवानों वाली सऊदी अरब की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज द्वारा किया जा रहा है. भारतीय सेना की टुकड़ी में भी 45 जवान है, जिसका प्रतिनिधित्व ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स (मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री) की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है.
इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के खंड सात के तहत अर्ध रेगिस्तानी इलाके में संयुक्त अभियानों के लिए दोनों पक्षों के सैनिकों को प्रशिक्षित करना है. यह अभ्यास दोनों पक्षों को उप-पारंपरिक क्षेत्र में ऑपरेशन्स की तकनीक, प्रक्रियाओं और रणनीति में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाएगा, इससे दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच आपसी भाईचारा और मेल-मिलाप विकसित करने में मदद मिलेगी.