चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव लड़ेंगे तो उनके भाई और जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला डबलाली से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
जेजेपी के उम्मीदवारों के नाम:
विधानसभा सीट----उम्मीदवार का नाम
उचाना - दुष्यंत चौटाला
डबवाली - दिग्विजय चौटाला
जुलाना - अमरजीत ढांडा
दादरी - राजदीप फौगाट
गोहाना - कुलदीप मलिक
बावल - रामेश्वर दयाल
मुलाना - डॉ रविंद्र धीन
रादौर - राजकुमार बुबका
गुहला - कृष्ण बाजीगर
जींद - इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
नलवा - विरेंद्र चौधरी
तोशाम - राजेश भारद्वाज
बेरी - सुनील दुजाना सरपंच
अटेली - आयुषी अभिमन्यु राव
होडल - सतवीर तंवर
ASP के उम्मीदवारों के नाम:
सढौरा - सोहेल
जगाधरी - डॉ. अशोक कश्यप
सोहना - विनेश गुर्जर
पलवल - हरिता बैंसला
बीजेपी नेता राव नरबीर के भाई की बेटी को टिकट: जेजेपी के घोषित उम्मीदवारों में सबसे चौंकाने वाला नाम अटेली से आयुषी अभिमन्यु राव का है. आयुषी बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के भाई कमलबीर सिंह की बेटी है. आयुषी के पति अभिमन्यु राव कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के भतीजे हैं. अभिमन्यु राव जेजेपी में उपाध्यक्ष के पद पर हैं. अभिमन्यु राव खुद लंबे समय से अटेली इलाके में एक्टिव रहे हैं. अभिमन्यु के दादा पूर्व विधायक अभय सिंह का अहीरवाल क्षेत्र में खासा प्रभाव रहा है. अभिमन्यु रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव के चचेरे भाई हैं.
बस कंडक्टर रहे हैं रामेश्वर दयाल: जेजेपी ने पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल को बावल सीट से टिकट दिया हैं. रामेश्वर दयाल की चौटाला परिवार से काफी नजदीकी रही है. रामेश्वर दयाल हरियाणा रोडवेज में पहले कंडक्टर थे. 2009 में रिटायर्ड होने के बाद वे बावल से ही INLD के टिकट पर चुनाव जीते थे. हालांकि बाद में वे कांग्रेस में चले गए. दो साल पहले वे वापस जेजेपी में शामिल हो गये. उसके बाद से ही उन्हें बावल सीट पर दावेदार माना जा रहा था.
दुष्यंत चौटाला कल करेंगे नामांकन: चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया कल 5 सितंबर से शुरू हो रही है. नामांकन के पहले दिन ही पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला नॉमिनेशन करने जा रहे हैं. दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने सभी समर्थकों को नामांकन के मौके पर तैयार रहने को कहा है. इसके साथ ही दुष्यंत ने विरोधियों पर निशाना भी साधा है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव के लिए JJP, ASP में गठबंधन, जजपा 70, आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानिए सियासी मायने - JJP ASP Alliance in Haryana
ये भी पढ़ें:दिग्विजय चौटाला का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना, महागठबंधन के तौर पर किया जीत का दावा - JJP leader Digvijay Chautala