ETV Bharat / state

नूंह में जल निकासी और सड़कों का काम समय से करें पूरा, विधायक आफताब अहमद ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश - NUH MLA MEETING WITH OFFICERS

विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर विकास कार्यों को जल्द पूरा करें.

NUH MLA Meeting With Officers
अधिकारियों के साथ बैठक करते नूंह विधायक आफताब अहमद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2025, 4:59 PM IST

नूंहः कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने मंगलवार को नूंह जिले के तीन विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. विधायक ने अधिकारियों को लंबित योजनाओं को समय से पूरा करने, योजनाओं को लागू करते समय आम लोगों की समस्याओं और सुझावों को ध्यान में रखने के लिए कहा. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि जल्द ही सभी विभागों की कॉर्डिनेशन बैठक की जाएगी ताकि आपसी तालमेल से काम को बेहतर तरीके से हो सके.

सिंचाई के लिए जल्द पानी छोड़ेंः विधायक आफताब अहमद ने कहा कि गेहूं की फसल पकने को है. सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है. इसलिए नहरों में जल्द पानी छोड़ने की जरूरत है. विधायक ने कहा कि नहरों में पर्याप्त मात्रा में समय से पानी उपलब्ध हो इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी अपने स्तर से प्रयास करें. इसके लिए वे स्वयं चंडीगढ़ में वरीय अधिकारियों से भी बात करेंगे.

अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा करते नूंह विधायक आफताब अहमद (Etv Bharat)

रमजान से पहले पानी का संकट करें दूरः कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि रमजान का पवित्र महीना ज्यादा दूर नहीं है. लिहाजा इस दौरान ग्रामीणों को पीने की पानी की समस्या नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं.

सड़कों का काम समय से पूरा करेंः नूंह शहर में लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. विधायक ने अधिकारियों से कहा कि नूंह जिला मुख्यालय है. यहां बाहर से भी आम लोग जरूरी काम से आते हैं. सड़कों का निर्माण समय से पूरा किया जाए ताकि स्थानीय या बाहरी लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

जलभराव की समस्या का हल खोजें अधिकारीः विधायक आफताब अहमद ने नूंह विधानसभा क्षेत्र में जलभराव की समस्याओं को हल करने के लिए अधिकारियों को कार्ययोजना पर काम करने को कहा. विधायक ने कहा कि कोटला झील के आसपास खेतों में पानी भरा हुआ है. नूंह के शहरी इलाके में कई जगह अभी भी पानी भरा हुआ है, इनकी निकासी के लिए नगर निकाय के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ तालमेल कर हल निकालें, ताकि लोगों को इससे राहत मिल सके. अधिकारियों ने भी विधायक को भरोसा दिलाया कि जो भी जलभराव की समस्या है, उसे हल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

सूरजकुंड मेला 2025: चर्चा में है नागालैंड के कलाकार का स्टॉल, उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ - SURAJKAND MELA 2025

भिवानी में दिनदहाड़े लूट की कोशिश, बाल-बाल बचा पोस्टऑफिस कर्मचारी, CCTV फुटेज आया सामने - BHIWANI ROBBERY VIDEO

नूंहः कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने मंगलवार को नूंह जिले के तीन विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. विधायक ने अधिकारियों को लंबित योजनाओं को समय से पूरा करने, योजनाओं को लागू करते समय आम लोगों की समस्याओं और सुझावों को ध्यान में रखने के लिए कहा. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि जल्द ही सभी विभागों की कॉर्डिनेशन बैठक की जाएगी ताकि आपसी तालमेल से काम को बेहतर तरीके से हो सके.

सिंचाई के लिए जल्द पानी छोड़ेंः विधायक आफताब अहमद ने कहा कि गेहूं की फसल पकने को है. सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है. इसलिए नहरों में जल्द पानी छोड़ने की जरूरत है. विधायक ने कहा कि नहरों में पर्याप्त मात्रा में समय से पानी उपलब्ध हो इसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी अपने स्तर से प्रयास करें. इसके लिए वे स्वयं चंडीगढ़ में वरीय अधिकारियों से भी बात करेंगे.

अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा करते नूंह विधायक आफताब अहमद (Etv Bharat)

रमजान से पहले पानी का संकट करें दूरः कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि रमजान का पवित्र महीना ज्यादा दूर नहीं है. लिहाजा इस दौरान ग्रामीणों को पीने की पानी की समस्या नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं.

सड़कों का काम समय से पूरा करेंः नूंह शहर में लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. विधायक ने अधिकारियों से कहा कि नूंह जिला मुख्यालय है. यहां बाहर से भी आम लोग जरूरी काम से आते हैं. सड़कों का निर्माण समय से पूरा किया जाए ताकि स्थानीय या बाहरी लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

जलभराव की समस्या का हल खोजें अधिकारीः विधायक आफताब अहमद ने नूंह विधानसभा क्षेत्र में जलभराव की समस्याओं को हल करने के लिए अधिकारियों को कार्ययोजना पर काम करने को कहा. विधायक ने कहा कि कोटला झील के आसपास खेतों में पानी भरा हुआ है. नूंह के शहरी इलाके में कई जगह अभी भी पानी भरा हुआ है, इनकी निकासी के लिए नगर निकाय के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ तालमेल कर हल निकालें, ताकि लोगों को इससे राहत मिल सके. अधिकारियों ने भी विधायक को भरोसा दिलाया कि जो भी जलभराव की समस्या है, उसे हल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

सूरजकुंड मेला 2025: चर्चा में है नागालैंड के कलाकार का स्टॉल, उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ - SURAJKAND MELA 2025

भिवानी में दिनदहाड़े लूट की कोशिश, बाल-बाल बचा पोस्टऑफिस कर्मचारी, CCTV फुटेज आया सामने - BHIWANI ROBBERY VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.