ETV Bharat / state

50 हजार रुपये रिश्वत लेकर विभागीय कर्मचारी ने दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, हुआ बड़ा खुलासा - DADRI PUBLIC HEALTH DEPARTMENT

चरखी दादरी जन स्वास्थ्य विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Charkhi Dadri Public Health Department
Charkhi Dadri Public Health Department (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2025, 5:19 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में जन स्वास्थ्य विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी पाने का मामला सामने आया है. जिसमें रेवाड़ी के गांव बालावास जामापुर निवासी ज्वाइनिंग लेटर लेकर एक्सईएन कार्यालय में पहुंचा और खुद की जॉइनिंग कराने की बात कही. ज्वाइनिंग लेटर को देखकर एक्सईएन भी हैरान रह गया. क्योंकि लेटर पर एक्सईएन विभाग की मोहर व एक्सईएन के हरे रंग में हस्ताक्षर किए थे. एक्सईएन द्वारा किए जाने वाले हस्ताक्षर से मेल नहीं खा रहा. जिसके बाद उन्होंने अन्य अधिकारियों को कार्यालय में बुलाकर युवक से पूछताछ की.

अधिकारियों को हुआ अंदेशा: विभाग में डब्ल्यूपीओ की नौकरी पाने वाला युवक कृष्ण कांत जब सोमवार को एचकेआरए के तहत मिले लेटर को लेकर कार्यालय में पहुंचा तो अधिकारियों को फ्रॉड तरीके से नौकरी पाने का अंदेशा हुआ. उन्होंने युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि विभाग के ही सुनील नाम के कर्मचारी को 50 हजार रुपये दिए हैं. तब जाकर उनको ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है.

पुलिस को दी मामले की शिकायत: कृष्णकांत को दिए गए ज्वाइनिंग लेटर में एचकेआरएन के तहत डब्ल्यूपीओ पद पर 4 फरवरी को ज्वाइन करना था. लेकिन किसी कारण वह नहीं पहुंच पाया. जब सोमवार को विभाग कार्यालय में ज्वाइन करने के लिए पहुंचा तो विभाग अधिकारियों द्वारा मामले की जांच करने के लिए पुलिस को शिकायत दी गई है.

करोड़ों रुपये के गबन का आरोपी है सुनील: जब विभागीय अधिकारियों ने पूछा कि आपको यह ज्वाइनिंग लेटर किसने दिया है, उनका कोई फोन नंबर है. तो कृष्णकांत ने अपने फोन में सुनील नाम के युवक का आई कार्ड दिखाते हुए कहा कि हमें तो सुनील ने लेटर देकर भेजा है और विभाग में डब्ल्यूपीओ पद पर ज्वाइन करने की बात कही है. विभाग के अधिकारियों ने युवक की पहचान सुनील कुमार के रूप में की है. जो कि पहले जनस्वास्थ्य विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था और करोड़ों रुपये गबन के भ्रष्टाचार का आरोपी रहा है.

Charkhi Dadri Public Health Department (Etv Bharat)

फ्रॉड तरीके से बनाया ज्वाइनिंग लेटर: जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन ने सोहनलाल ने बताया कि सोमवार को रेवाड़ी जिले के गांव बालावास जामापुर के दो युवक कार्यालय में आए थे. जिसमें से एक युवक एचकेआरएन के तहत डब्ल्यूपीओ पद पर ज्वाइन करने के लिए अपना ज्वाइनिंग लेटर लिए हुए पहुंचा. जो कि फ्रॉड तरीके से बनाया हुआ था. एक्सईएन के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराने के लिए पुलिस को लिखित में शिकायत देकर युवक को पुलिस के हवाले किया गया है.

ये भी पढ़ें: कैथल में मिड डे मिल खाकर बच्चे खुद मांज रहे बर्तन, दो स्कूलों से आई एक जैसी तस्वीरें, बच्चे बोलें-"हम हर दिन करते हैं ऐसा"

ये भी पढ़ें: भिवानी में दिनदहाड़े लूट की कोशिश, बाल-बाल बचा पोस्टऑफिस कर्मचारी, CCTV फुटेज आया सामने

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में जन स्वास्थ्य विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी पाने का मामला सामने आया है. जिसमें रेवाड़ी के गांव बालावास जामापुर निवासी ज्वाइनिंग लेटर लेकर एक्सईएन कार्यालय में पहुंचा और खुद की जॉइनिंग कराने की बात कही. ज्वाइनिंग लेटर को देखकर एक्सईएन भी हैरान रह गया. क्योंकि लेटर पर एक्सईएन विभाग की मोहर व एक्सईएन के हरे रंग में हस्ताक्षर किए थे. एक्सईएन द्वारा किए जाने वाले हस्ताक्षर से मेल नहीं खा रहा. जिसके बाद उन्होंने अन्य अधिकारियों को कार्यालय में बुलाकर युवक से पूछताछ की.

अधिकारियों को हुआ अंदेशा: विभाग में डब्ल्यूपीओ की नौकरी पाने वाला युवक कृष्ण कांत जब सोमवार को एचकेआरए के तहत मिले लेटर को लेकर कार्यालय में पहुंचा तो अधिकारियों को फ्रॉड तरीके से नौकरी पाने का अंदेशा हुआ. उन्होंने युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि विभाग के ही सुनील नाम के कर्मचारी को 50 हजार रुपये दिए हैं. तब जाकर उनको ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है.

पुलिस को दी मामले की शिकायत: कृष्णकांत को दिए गए ज्वाइनिंग लेटर में एचकेआरएन के तहत डब्ल्यूपीओ पद पर 4 फरवरी को ज्वाइन करना था. लेकिन किसी कारण वह नहीं पहुंच पाया. जब सोमवार को विभाग कार्यालय में ज्वाइन करने के लिए पहुंचा तो विभाग अधिकारियों द्वारा मामले की जांच करने के लिए पुलिस को शिकायत दी गई है.

करोड़ों रुपये के गबन का आरोपी है सुनील: जब विभागीय अधिकारियों ने पूछा कि आपको यह ज्वाइनिंग लेटर किसने दिया है, उनका कोई फोन नंबर है. तो कृष्णकांत ने अपने फोन में सुनील नाम के युवक का आई कार्ड दिखाते हुए कहा कि हमें तो सुनील ने लेटर देकर भेजा है और विभाग में डब्ल्यूपीओ पद पर ज्वाइन करने की बात कही है. विभाग के अधिकारियों ने युवक की पहचान सुनील कुमार के रूप में की है. जो कि पहले जनस्वास्थ्य विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था और करोड़ों रुपये गबन के भ्रष्टाचार का आरोपी रहा है.

Charkhi Dadri Public Health Department (Etv Bharat)

फ्रॉड तरीके से बनाया ज्वाइनिंग लेटर: जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन ने सोहनलाल ने बताया कि सोमवार को रेवाड़ी जिले के गांव बालावास जामापुर के दो युवक कार्यालय में आए थे. जिसमें से एक युवक एचकेआरएन के तहत डब्ल्यूपीओ पद पर ज्वाइन करने के लिए अपना ज्वाइनिंग लेटर लिए हुए पहुंचा. जो कि फ्रॉड तरीके से बनाया हुआ था. एक्सईएन के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराने के लिए पुलिस को लिखित में शिकायत देकर युवक को पुलिस के हवाले किया गया है.

ये भी पढ़ें: कैथल में मिड डे मिल खाकर बच्चे खुद मांज रहे बर्तन, दो स्कूलों से आई एक जैसी तस्वीरें, बच्चे बोलें-"हम हर दिन करते हैं ऐसा"

ये भी पढ़ें: भिवानी में दिनदहाड़े लूट की कोशिश, बाल-बाल बचा पोस्टऑफिस कर्मचारी, CCTV फुटेज आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.