हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी एएसपी गठबंधन ने की 84 उम्मीदवारों की घोषणा, 7वीं लिस्ट में 6 प्रत्याशियों के नाम - JJP ASP Alliance Candidates List

JJP ASP Alliance Candidates List: जेजेपी एएसपी गठबंधन ने 84 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सिरसा की रानियां सीट पर जेजेपी एएसपी गठबंधन ने निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला को समर्थन देने का फैसला किया है.

JJP ASP Alliance Candidates
JJP ASP Alliance Candidates (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2024, 8:37 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 12:44 PM IST

चंडीगढ़: जेजेपी एएसपी गठबंधन ने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. जेजेपी ने लाडवा से एडवोकेट विनोद शर्मा, कलायत से प्रीतम मेहरा कोलेखां, घरौंडा से राजपाल रोड़ कैमला, सिरसा से पवन शेरपुरा, हांसी से शमशेर ढुल और बाढड़ा से लेफ़्टिनेंट कर्नल यशवीर सिंह श्योराण को टिकट दी है.

छठी लिस्ट में दोनों पार्टियों ने 13 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें जेजेपी के 9 और एएसपी के 4 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. अभी तक जेजेपी एएसपी गठबंधन 87 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है. सिरसा की रानियां सीट पर जेजेपी एएसपी गठबंधन ने निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला को समर्थन देने का फैसला किया है.

जेजेपी एएसपी गठबंधन ने जारी की छठी लिस्ट: जेजेपी उम्मीदवारों में करनाल से जितेंद्र रायल, पानीपत शहर से रविंद्र मिन्ना, खरखौदा से रमेश खटक, नरवाना से संतोष दनौदा, उकलाना से रोहताश कांदुल, नारनौंद से योगेश गौतम, लोहारू से अल्का आर्या, नांगल चौधरी से इंजीनियर ओमप्रकाश और बड़खल से परविंदर सिंह शामिल हैं. इसके अलावा एएसपी उम्मीदवारों में भिवानी से जुगनु मेहरा, बहादुरगढ़ से बलवान सिंह, महेंद्रगढ़ से शशि कुमार और बादशाहपुर विधानसभा सीट से सुरेंद्र यादव का नाम शामिल है.

जेजेपी एएसपी गठबंधन ने जारी की छठी लिस्ट (JJP ASP Alliance)

5वीं लिस्ट में इन उम्मीदवारों के नाम: पांचवीं लिस्ट में जेजेपी ने जेजेपी एएसपी गठबंधन ने छह उम्मीदवारों का ऐलान किया था. जिसमें तीन जेजेपी और तीन एएसपी के उम्मीदवार घोषित किए गए थे. जेजेपी उम्मीदवारों में समालखा से गंगाराम स्वामी, राई से बिजेंद्र आंतिल मुरथल और नूंह से बिरेंद्र सिंह गांगोली शामिल रहे. वहीं एएसपी उम्मीदवारों में सोनीपत से एडवोकेट राजेश खान, पुन्हाना से अताउल्लाह और पृथला से गिरिराज पंघाल शामिल रहे.

84 उम्मीदवारों का ऐलान: अभी तक जेजेपी एएसपी गठबंधन 84 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुका है. सिरसा की रानियां सीट पर जेजेपी एएसपी गठबंधन ने निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला को समर्थन देने का फैसला किया है. अभी 4 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है. जेजेपी एएसपी गठबंधन के तहत जेजेपी ने 70 और एएसपी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 86 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, 4 पर ऐलान बाकी, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Congress candidates List

Last Updated : Sep 12, 2024, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details