सिरसा: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर औलख ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन को 44वें दिन हो चुके हैं. उनकी तबीयत भी खराब हो रही है, लेकिन सरकार की वादाखिलाफी जारी है. इसी वादाखिलाफी को लेकर किसान 10 जनवरी को देशभर में केंद्र सरकार के पुतले फूकेंगे.
सरकार का पुतला फूंकेंगे किसान: औलख ने कहा कि 10 जनवरी को देशभर में गांव स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे, ताकि सरकार को ये पता चल जाए कि सभी गांवों के लोग एमएसपी गारंटी कानून एवं जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खड़े हैं. बता दें कि बीती रात किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत खराब हो गई थी. उनका ब्लड प्रेशर 45 से 70 रह गया था. कुछ समय तक वह बेहोशी की हालत में भी रहे. हाथ-पैर मसलने के बाद उनकी स्थिति स्थिर हुई. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
'वादाखिलाफी कर रही सरकार': लखविंदर औलख ने बताया कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अध्यक्षता में जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए किसान मोर्चे पर पहुंची. कमेटी के चेयरमैन नवाब सिंह ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने नवाब सिंह से कहा कि मेरी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण उन किसानों की जिंदगियां थी. जिन्होंने सरकारों की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले किसानों के अनाथ बच्चों की जिंदगियां मेरी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.