ETV Bharat / state

10 जनवरी को बीजेपी सरकार का पुतला फूंकेंगे किसान, भारतीय किसान यूनियन ने लगाया अनदेखी का आरोप - FARMERS MOVEMENT

Farmers Movement: किसान संगठन देशभर में 10 जनवरी को सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Farmers Movement
Farmers Movement (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 20 hours ago

सिरसा: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर औलख ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन को 44वें दिन हो चुके हैं. उनकी तबीयत भी खराब हो रही है, लेकिन सरकार की वादाखिलाफी जारी है. इसी वादाखिलाफी को लेकर किसान 10 जनवरी को देशभर में केंद्र सरकार के पुतले फूकेंगे.

सरकार का पुतला फूंकेंगे किसान: औलख ने कहा कि 10 जनवरी को देशभर में गांव स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे, ताकि सरकार को ये पता चल जाए कि सभी गांवों के लोग एमएसपी गारंटी कानून एवं जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खड़े हैं. बता दें कि बीती रात किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत खराब हो गई थी. उनका ब्लड प्रेशर 45 से 70 रह गया था. कुछ समय तक वह बेहोशी की हालत में भी रहे. हाथ-पैर मसलने के बाद उनकी स्थिति स्थिर हुई. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

10 जनवरी को बीजेपी सरकार का पुतला फूंकेंगे किसान (Etv Bharat)

'वादाखिलाफी कर रही सरकार': लखविंदर औलख ने बताया कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अध्यक्षता में जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए किसान मोर्चे पर पहुंची. कमेटी के चेयरमैन नवाब सिंह ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने नवाब सिंह से कहा कि मेरी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण उन किसानों की जिंदगियां थी. जिन्होंने सरकारों की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले किसानों के अनाथ बच्चों की जिंदगियां मेरी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर गठित हाई पावर कमेटी की बैठक, कृषि और नीति विशेषज्ञ हुए शामिल - HIGH POWER COMMITTEE MEETING

ये भी पढ़ें- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स बोले- हालत गंभीर - DALLEWAL HEALTH UPDATE

सिरसा: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर औलख ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन को 44वें दिन हो चुके हैं. उनकी तबीयत भी खराब हो रही है, लेकिन सरकार की वादाखिलाफी जारी है. इसी वादाखिलाफी को लेकर किसान 10 जनवरी को देशभर में केंद्र सरकार के पुतले फूकेंगे.

सरकार का पुतला फूंकेंगे किसान: औलख ने कहा कि 10 जनवरी को देशभर में गांव स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे, ताकि सरकार को ये पता चल जाए कि सभी गांवों के लोग एमएसपी गारंटी कानून एवं जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खड़े हैं. बता दें कि बीती रात किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत खराब हो गई थी. उनका ब्लड प्रेशर 45 से 70 रह गया था. कुछ समय तक वह बेहोशी की हालत में भी रहे. हाथ-पैर मसलने के बाद उनकी स्थिति स्थिर हुई. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

10 जनवरी को बीजेपी सरकार का पुतला फूंकेंगे किसान (Etv Bharat)

'वादाखिलाफी कर रही सरकार': लखविंदर औलख ने बताया कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अध्यक्षता में जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए किसान मोर्चे पर पहुंची. कमेटी के चेयरमैन नवाब सिंह ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने नवाब सिंह से कहा कि मेरी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण उन किसानों की जिंदगियां थी. जिन्होंने सरकारों की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले किसानों के अनाथ बच्चों की जिंदगियां मेरी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर गठित हाई पावर कमेटी की बैठक, कृषि और नीति विशेषज्ञ हुए शामिल - HIGH POWER COMMITTEE MEETING

ये भी पढ़ें- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स बोले- हालत गंभीर - DALLEWAL HEALTH UPDATE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.