मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM पर जीतू पटवारी का वार, बोले- मोदी की गारंटी चाइना माल, MP में 15 सीट से ज्यादा सीट जीत रही कांग्रेस - Jitu Patwari On PM Modi Guarantee

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को बैतूल पहुंचे. यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करते हुए जीतू पटवारी केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा. साथ ही मोदी की गारंटी पर भी सवाल उठाए.

JITU PATWARI ON PM MODI GUARANTEE
PM पर जीतू पटवारी का वार, बोले- मोदी की गारंटी चाइना माल, MP में 15 सीट से ज्यादा सीट जीत रही कांग्रेस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 3:16 PM IST

पीएम मोदी पर जीतू पटवारी का वार (ETV Bharat)

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को चाइना माल कहा. जीतू पटवारी के मुताबिक जैसे चाइना का माल नहीं चलता वैसे ही मोदी की गारंटी भी नहीं चलेगी. जीतू पटवारी बैतूल में तीन सभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे.

कांग्रेस संविधान और आरक्षण को बचाने की लड़ रही लड़ाई

जीतू पटवारी ने बैतूल के भाजपा सांसद व प्रत्याशी डीडी उइके लेकर कहा कि उनका जगह-जगह विरोध हो रहा है. डीडी उइके ने स्वयं कहा है कि 'वह पांच सालों तक कुछ नहीं कर पाए. वह 5 सालों में लोगों के बीच नहीं पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ये भ्रम फैला रही है कि संविधान बदलने की साजिश हो रही है. वहीं कांग्रेस देश में शरिया कानून लाना चाहती है. गृह मंत्री के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 'कांग्रेस केवल संविधान, आरक्षण और मीडिया की स्वतंत्रता को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस लगभग 15 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. जीतू पटवारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदार देश बन गया है.'

यहां पढ़ें...

विवादित बयान को लेकर बैक फुट पर जीतू पटवारी, बोले-इमरती देवी मेरी बड़ी बहन

सिंधिया के गढ़ में प्रियंका की दो टूक, इस देश के लिए मेरी मां ने कुर्बान किया मंगलसूत्र, पिता को याद कर हुईं भावुक

कोविशील्ड पर जीतू पटवारी की बयान

इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश् अध्ययक्ष ने कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर कहा कि कोरोना काल में पीएम जो कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन का विज्ञापन कर रहे थे. उसी कंपनी से भाजपा ने 50 करोड़ का चंदा लिया. बता दें जीतू पटवारी बैतूल में तीन सभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं. जहां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, क्योंकि इमरती देवी को लेकर दिए विवादित बयान के चलते भाजपा लगातार हमलावर हो रही है. जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर अमर्यादित और अशोभनीय बयान दिए. जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश भर में विरोध जता रही है. साथ ही जीतू पटवारी से इस्तीफे की मांग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details