लखनऊ:योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का प्रमोशन हो गया है. मोदी कैबिनेट में उनको मंत्री बनाया गया है. जितिन प्रसाद पीलीभीत से सांसद निर्वाचित हुए हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में PWD मंत्री हैं. इससे पहले जितिन दो बार लोकसभा के सदस्य रहे चुके हैं. वह यूपीए की मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
शाहजहांपुर में जन्मे जितिन की शुरूआती पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल में हुई और आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए. जितिन प्रसाद ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम ऑनर्स किया. बीकॉम करने के बाद जितिन ने आइएमआइ नई दिल्ली से एमबीए किया. एमबीए करने की बाद जितिन प्रसाद बैंक में नौकरी करने लगे. जितिन के दादा ज्योति प्रसाद कांग्रेस के नेता थे. जितिन प्रसाद के पिता जितेंद्र प्रसाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे.
उत्तर प्रदेश में इस बार ब्राह्मण मंत्रियों का कोटा काम हो गया है. पिछली बार लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश से दो ब्राह्मण मंत्री बनाए गए थे. चंदौली के महेंद्र नाथ पांडेय और अजय मिश्र टेनी बनाए गए थे. मगर इस बार या कोटा घटा दिया गया है. ब्राह्मण मंत्री के तौर पर पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है. यह तब हुआ है, जब अनेक ब्राह्मण बाहुल्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. माना जा रहा है कि भाजपा से ब्राह्मण नाराज है और वह वोट नहीं दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछली चंदौली के महेंद्र नाथ पांडेय के साथ ही अजय मिश्र टेनी ब्राह्मण मंत्री थे. उत्तर प्रदेश में आमतौर से माना जाता है कि ब्राह्मण भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट करता है. उत्तर प्रदेश में कुल वोटर का लगभग 15% से 16% ब्राह्मण माने जाते हैं. इस बार के चुनाव में देवरिया, कुशीनगर,उन्नाव, कानपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, बहराइच, बदायूं ऐसी अनेक सीटों पर भाजपा को ब्राह्मण वोट बहुत कम मिले हैं. इनमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.