पटना : 'हम तो गया से चुनाव लड़ना नहीं चाह रहे थे. हम तो चाहते थे कि मेरा बेटा संतोष गया से लोकसभा का चुनाव लड़े. लेकिन, ऐसा कुछ हुआ कि मुझे चुनाव लड़ना पड़ा.' यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में गया लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार जीतन राम मांझी का. जीतन राम मांझी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि क्या कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें गया से लोकसभा चुनाव लड़ना पड़ा. वह तो नहीं चाहते थे लेकिन, परिस्थितियों ऐसी बन गई और पॉलिटिकल लाभ ऐसा मिला कि उन्हें गया से लोकसभा का चुनाव लड़ना पड़ा. पेश है ईटीवी भारत से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की खास बातचीत.
सवाल - इस बार का चुनाव हर बार से अलग है इस बार क्या अलग है?
जीतन राम मांझी - देखिए, इस बार मेरे समझ से स्थानीय मुद्दा का कोई मतलब नहीं है. इस बार राष्ट्रीय मुद्दा के आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है. राष्ट्रीय मुद्दा, राष्ट्रीय नेतृत्व के बारे में ही सोचकर लोग अपना मत दे रहे हैं. अंतिम वोट 1 तारीख को होगा. इसमें नरेंद्र भाई मोदी की पर्सनालिटी, विश्व में उनकी स्वीकार्यता की बात को देखकर सब लोगों का कहना यह है कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना बहुत जरूरी है.
भारत में G20 की बैठक में जिस तरह से पीएम ने अपनी दक्षता दिखाई, बाहर से आए राष्ट्राध्यक्ष ने उनका पैर छूकर प्रणाम किया. यह सारी बातें ऐसी हो गई है कि बिहार और भारत की जनता नरेंद्र भाई मोदी के सामने नतमस्तक हो गई है. नरेंद्र भाई मोदी जब तक भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे भारत का सितारा तारा बुलंद रहेगा.
दूसरी तरफ स्पेस की तरफ आप जाइयेगा, जिस तरह से चंद्रमा पर चंद्रयान 3 को दक्षिणी छोर में पहुंचाने वाला भारत एकमात्र देश रहा, अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भारत के वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया है. इस तरह से स्पेस में भी और आज आपने देखा होगा कि आज उन्होंने एक ऐसा रॉकेट छोड़ा है जो दुर्लभ है. इन सब बातों से हिंदुस्तान के लोग बाग-बाग हैं. स्पेस पर भी कमांड करने जा रहे हैं.
आर्थिक व्यवस्था की बात करें तो हम लोग 12वां-13वां आर्थिक व्यवस्था में थे. आज पांचवें पायदान पर पहुंच गए. पांचवा पर पहुंचने का मतलब यह है कि भारत का बिहार के प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी. जो लोग बेरोजगारी की बात कर रहे हैं, नौकरी की बात कर रहे हैं, अपने आप समाप्त हो जाएगी. एक बात और है जो मोदी जी ने गारंटी दी है हम लोग भी समझते हैं कि 2027 आते-आते भारत विश्व का तीसरा अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा.
सवाल- आपका 5 दशक का अनुभव राजनीति में रहा है. इस बार बिहार का क्या रिजल्ट होगा? क्या NDA 40 में 40 सीट जीतेगा?
जीतन राम मांझी- चमत्कारिक रिजल्ट होगा. यह हम कह सकते हैं. टेक्निकल हम लोग बोल ही रहे हैं. 40 में 40 आएगा. पूरे भारत में 400 से ज्यादा रिजल्ट होगा और एनडीए के पक्ष में रिजल्ट होगा. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है. देखिए, हम कहते हैं कि इसमें अगर कोई गलती भी हुई है, महंगाई की बात, बेरोजगारी की बात, इन सब बातों को भारत की जनता गौण समझती है.
सवाल - लालू यादव कहते हैं कि संविधान खतरे में है. अंबेडकर जी का संविधान खतरे में है. लेकिन, मैं तो मानता हूं कि अंबेडकर जी के सबसे बड़े प्रवर्तक आप हैं लेकिन आपने कभी संविधान पर सवाल नहीं उठाया?
जीतन राम मांझी - हम तो कहते हैं कि संविधान पर खतरा कैसे है? सिर्फ कह देने से नहीं होगा. आरक्षण का खतरा कैसे है? कहने से नहीं होगा. हम उसका उदाहरण देते हैं. भारत से 370 धारा खत्म किया गया. संविधान में संशोधन करके किया गया. संविधान संशोधन करने की क्षमता अभी नरेंद्र मोदी में है तो, वह चाहते तो आरक्षण को खत्म कर देते. संविधान में और संशोधन करें कर सकते थे ना, करना नहीं है.